scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जेपी नड्डा को गुलदस्ता दे रहा ये व्यक्ति नहीं है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक तस्वीर हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे है. इस दावे में कितनी सच्चाई है...जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में जेपी नड्डा को गुलदस्ता देते दिख रहा व्यक्ति वही विकास दुबे है, जिसने कानपुर में 8 पुलिसकर्मियो को मौत के घाट उतार दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर में जेपी नड्डा के साथ दिख रहा व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे नहीं, बल्कि एक दूसरे विकास दुबे हैं जो कानपुर और बुंदेलखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.

Advertisement

कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए कानपुर देहात के एक गांव में पहुंची थी. वहां पर पुलिस टीम को बदमाशों ने चारों तरफ से घेर लिया और उनपर अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को अपराधी विकास दुबे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

इन्हीं में से एक तस्वीर में एक आदमी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि जेपी नड्डा को गुलदस्ता दे रहा व्यक्ति वही विकास दुबे है, जिसने कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया. पोस्ट के जरिए इशारा किया जा रहा है कि विकास दुबे, बीजेपी नेताओं का करीबी है.

Advertisement

thumbnail_1_070320073828.png

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, "माननीय जेपी नड्डा जी BJP अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए मनुवादी आतंकी विकास दुबे जिसने उप्र के 8 पुलिस जवानों को मौत के घाट उतार दिया. #योगी_का_जंगलराज." हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल तस्वीर में जेपी नड्डा के साथ दिख रहा व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे नहीं, बल्कि एक दूसरे विकास दुबे हैं, जो कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.

वायरल हो रहे भ्रामक ट्वीट को छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के ट्विटर हैंडल से भी रीट्वीट किया गया. हालांकि, बाद में इसे डिलीट किया जा चुका है. ये पोस्ट अब फेसबुक पर भी शेयर की जा रही है.

AFWA की पड़ताल

खोजने पर हमें ये तस्वीर Vikas Dubey Bjp II नाम के फेसबुक अकाउंट पर मिली. यहां पर इस तस्वीर को इसी साल 20 जनवरी को डाला गया था. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था "#श्री_जगत_प्रकाश_नड्डा_जी को भारतीय जनता पार्टी का #राष्ट्रीय_अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई. हम सब को पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी."

Advertisement

thumbnail_2_070320074209.png

इस अकाउंट पर हमें एक वीडियो भी मिला जिसमें विकास दुबे कह रहे हैं कि उनकी तस्वीरों को अपराधी विकास दुबे से जोड़ा जा रहा है. इस मामले पर वह मुकदमा दर्ज़ करने भी जा रहे हैं.

इस बारे में हमने विकास दुबे से फोन पर बात की. उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वो अपराधी विकास दुबे नहीं, बल्कि 20 साल से बीजेपी के एक कार्यकर्ता हैं और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने हमें बताया कि जेपी नड्डा के साथ उनकी ये तस्वीर दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में ली गई थी. उस समय जेपी नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था.

इसी तरह बीजेपी नेता विकास दुबे की एक अन्य तस्वीर को भी अपराधी विकास दुबे से जोड़ा जा रहा है. इस तस्वीर में वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साथ दिखाई दे रहे हैं. इसका खंडन भी बीजेपी नेता विकास दुबे खुद कर चुके हैं.

विकास दुबे की शक्ल को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से मिलाने पर भी ये कहा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.

thumbnail_3_070320075059.png

कौन है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे?

विकास दुबे उत्तर प्रदेश का एक खूंखार अपराधी है, जिसके खिलाफ 60 केस दर्ज हैं. विकास दुबे ने 2001 में मंत्री का दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा विकास दुबे पर कई और हत्याओं का आरोप भी लगता रहा है. विकास दुबे की राजनैतिक दलों में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है. विकास दुबे जेल में रहते हुए उत्तर प्रदेश के शिवराजपुर से नगर पंचायत का चुनाव भी जीत चुका है. दुबे की पत्नी ऋचा दुबे इस समय जिला पंचायत सदस्य हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement