scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पाकिस्तान में बच्ची बेचने की खबर भारत में सांप्रदायिक रंग देकर वायरल

खबरों के मुताबिक, इस 10 वर्षीय बच्ची ने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया था. उसकी मां ने बच्ची को उसके 40 वर्षीय चचेरे भाई तारिक महमूद के हाथ बेच दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक 10 साल की बच्ची की शादी उसके स्वर्गीय पिता के 40 वर्षीय चचेरे भाई शिवनाथ चतुर्वेदी के साथ की गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां बच्ची की मां ने उसे तारिक महमूद नाम के एक 40 वर्षीय व्यक्ति के हाथ बेच दिया था.

दुल्हन के जोड़े में एक छोटी बच्ची की तस्वीर सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में ये  बच्ची एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ बैठी है. कई फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि 10 साल की इस बच्ची की शादी शिवनाथ चतुर्वेदी नाम के 40 साल के व्यक्ति के साथ की गई, जो बच्ची के दिवंगत पिता अशोक चतुर्वेदी का चचेरा भाई है.

Advertisement

तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा गया है, “10 साल की यतीम बच्ची अनीता का 40 साल के स्वर्गीय पिता अशोक चतुर्वेदी के चचेरे भाई शिवनाथ चतुर्वेदी से विवाह करवाई गई , बहुत ही बेगैरत कोम है । लानत उस पंडित पर जिसने विवाह करवाई। लानत बेशुमार उन लोगो पर जो भोज खाने गए । और लानत उस दीन पर जो ऐसी बेमेल बाल-विवाह को वाजिब करार देता है ।”

कई अन्य फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि ये 10 साल की बच्ची अमीना है जिसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से की गई थी, जो बच्ची के दिवंगत पिता का चचेरा भाई है. ये दोनों तरह के दावे ज्यादातर भारतीय यूजर्स ने किए हैं. 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) पाया कि वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक है. ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां 10 साल की एक बच्ची को उसकी विधवा मां ने 40 वर्षीय तारिक महमूद के हाथ बेच दिया. हालांकि, पुलिस ने इस शादी को नाकाम करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

वायरल पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. रिवर्स इमेज सर्च के सहारे हमने पाया कि कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर पोस्ट करते हुए इस घटना की निंदा की गई है. पाकिस्तान में समाजसेवा से जुड़े कुछ एनजीओ ने दावा किया है कि ये घटना पंजाब प्रांत के अहमदपुर शरकिया की है.

इस आधार पर हमने कुछ उर्दू कीवर्ड्स के सहारे इंटरनेट सर्च किया तो हमें पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट और पोर्टल मिले, जिन्होंने 18 अगस्त को इस घटना के बारे में खबरें छापी हैं. इन खबरों के मुताबिक, पंजाब पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई और इस बाल विवाह की कोशिश को नाकाम कर दिया. ये घटना पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में अहमदपुर शरकिया के राम काली इलाके में हुई थी.

खबरों के मुताबिक, इस 10 वर्षीय बच्ची ने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया था. उसकी मां ने बच्ची को उसके 40 वर्षीय चचेरे भाई तारिक महमूद के हाथ बेच दिया. पुलिस ने तारिक महमूद को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सुरक्षित जगह पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गए थे. 

जाहिर ​है कि इस बाल विवाह के बारे में फेसबुक पर किए जा रहे दावे भ्रामक हैं. इस घटना का भारत से कोई लेना देना नहीं है, ये घटना पाकिस्तान की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement