scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: टाइगर के जबड़े में बच्चे की टीशर्ट, लेकिन वीडियो में निकला ट्विस्ट

'मेरी टी-शर्ट छोड़ दे, मम्मा डांटेंगी'- पिंजरे में बंद टाइगर से ये रिक्वेस्ट करते मासूम बच्चे का वीडियो अब तक आप शायद देख ही चुके होंगे. कई लोग इसे भारत के चिड़ियाघर का वाकया बता रहे हैं. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वाले शख्स को लेकर नाराजगी जता रहे हैं कि उसे बच्चे की मदद करने के बजाए रील बनाना ज्यादा जरूरी लगा, वहीं कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे असंवेदनशील व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर देनी चाहिए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत के एक चिड़ियाघर का है जहां बाघ ने अचानक एक बच्चे की टी-शर्ट पकड़ ली.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नोमान हसन ने बनाया है. इसमें दिख रहा बच्चा उनका भांजा है और ये बाघ उनका पालतू है.

"मेरी टी-शर्ट छोड़ दे, मम्मा डांटेंगी"- पिंजरे में बंद टाइगर से ये रिक्वेस्ट करते मासूम बच्चे का वीडियो अब तक आप शायद देख ही चुके होंगे. कई लोग इसे भारत के चिड़ियाघर का वाकया बता रहे हैं.                                      

Advertisement

 

जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वाले शख्स को लेकर नाराजगी जता रहे हैं कि उसे बच्चे की मदद करने के बजाए रील बनाना ज्यादा जरूरी लगा, वहीं कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे असंवेदनशील व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर देनी चाहिए.  

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये वीडियो एडिटेड लग रहा है.

fact check

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो एडिटेड है, न ही भारत का है. ये वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नोमान हसन ने अपने पालतू टाइगर और अपने भतीजे के साथ बनाया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई

हमने देखा कि डॉ. अब्दुल सत्तार खान नाम के एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पाकिस्तान का बताया है. साथ ही, ये भी लिखा है कि इस बच्चे के परिवार के पास कई शेर और बाघ हैं.

Advertisement

fact check

यहां ये बताना जरूरी है कि पाकिस्तान का कानून शेर-बाघ जैसे जानवरों को इम्पोर्ट करने की इजाजत देता है और वहां कई अमीर लोग ऐसे जानवर अपने पास रखना पसंद करते हैं.

हमने हैदराबाद में रहने वाले डॉ. अब्दुल सत्तार से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में जो बाघ दिख रहा है, वो नोमान हसन नाम के पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का है.  

इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो नोमान हसन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. इस्लामाबाद में रहने वाले नोमान के यूट्यूब पर करीब 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर शेर-चीते जैसे जानवरों के साथ तरह-तरह के अतरंगी वीडियो शेयर करते रहते हैं.  

यहां देखें यूट्यूब वीडियो

नोमान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमें ऐसे कई वीडियो दिखे जिनमें वायरल वीडियो वाला बच्चा शेर और बाघ के साथ नजर आ रहा है. एक वीडियो में वो बाघ की चेन पकड़ कर उसके पास खड़ा है. इसमें बाघ किसी पिंजरे में भी नहीं है. अचानक ही बाघ, बच्चे का जूता अपने मुंह से पकड़ लेता है. बच्चा हंसता है, बाघ के सिर पर चपत मारता है, और उससे कहता है, अगर ये फट गया तो मेरी मम्मी डांटेंगी.  

 

एक अन्य वीडियो में वो टाइगर की सवारी करता दिखता है, मानो वो असली टाइगर न होकर कोई खिलौना हो.  

Advertisement

हमने वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी पाने के लिए नोमान से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये वीडियो इस्लामाबाद का है और इसमें दिख रहा बच्चा उनका भांजा असद है. ये वीडियो हमने प्लानिंग करके कॉमिक अंदाज में बनाया था. मेरे पास 25 शेर और बाघ हैं, जिन्हें मैंने अफ्रीका से इम्पोर्ट किया है. इन सभी जानवरों को मैं अपने ब्रीडिंग फार्म में रखता हूं.

हमने नोमान से ये भी पूछा कि वो इन जानवरों को ऐसी ट्रेनिंग कैसे देते हैं कि ये किसी को नुकसान न पहुंचाएं. इसके जवाब में उन्होंने बताया, "अगर आप किसी जानवर को बचपन से पालो, तो वो अपने आप ही ट्रेन हो जाता है. वो आपको पहचानने लगता है और कभी नुकसान नहीं पहुंचाता. कभी-कभार हमें इन जानवरों के नाखूनों से खरोंचें लग जाती हैं. लेकिन इन्होंने कभी हम पर हमला नहीं किया."  

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुता​बिक, पाकिस्तान में शेर-चीते जैसे जानवर पालना पैसे और पावर का प्रतीक बन गया है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement