scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: चीन में नए साल के जश्न का वीडियो महाकुंभ का बताकर हुआ वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने 1 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर करते हुए इसे चीन के नानचांग शहर का बताया था. हमें चीनी वेबसाइट Xigua पर भी इसी जश्न से मिलते जुलते वीडियो मिले. यहां बताया गया है कि ये जश्न नानचांग की Zhongshan रोड पर मनाया गया.    

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का है, जहां करोड़ों हिंदुओं ने एक साथ गुब्बारे हवा में उड़ाये.
सच्चाई
ये वीडियो महाकुंभ तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये चीन के नानचांग शहर में हुए नए साल के जश्न का वीडियो है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसे कुछ लोग भारत का, तो कुछ लोग प्रयागराज के महाकुंभ का बता रहे हैं. वीडियो काफी ऊंचाई से रिकॉर्ड किया गया है जिसमें दिखता है कि कई लोग एक साथ कई गुब्बारे हवा में उड़ा रहे हैं.  

Advertisement

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा रहे वीडियो पर लिखा है, “जय श्री राम, भारत के करोड़ हिंदू मिलकर के आकाश में छोड़े गुब्बारा एक साथ.” वहीं, इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करते हुए कई लोग इसे महाकुंभ का बता रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो महाकुंभ तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये चीन के नानचांग शहर में मनाए गए नए साल के जश्न का वीडियो है.

कैसे पता चली सच्चाई?  

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें फेसबुक पर 1 जनवरी, 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. यहां इसे चीन का बताया गया है. वीडियो में दिख रही एक इमारत पर चीनी भाषा में “नया साल 2025” भी लिखा हुआ है.    

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने 1 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर करते हुए इसे चीन के नानचांग शहर का बताया था. हमें चीनी वेबसाइट Xigua पर भी इसी जश्न से मिलते जुलते वीडियो मिले. यहां बताया गया है कि ये जश्न नानचांग की Zhongshan Road पर मनाया गया.  

इस जानकारी की मदद से हमें यूट्यूब और फेसबुक पर ऐसे कई पोस्ट मिल गए, जिनमें वायरल वीडियो मौजूद है. इन सभी पोस्ट्स में भी वीडियो को चीन में मनाए गए नए साल के जश्न से संबंधित ही बताया गया है.

हमने ट्रिप एड्वाइजर पर Zhongshan Road पर स्थित दुकानों के बारे में सर्च किया. हमें रेन्बो स्टोर नाम की एक दुकान मिली.

गूगल मैप्स पर मौजूद इस स्टोर की तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो से करने पर ये बात साफ समझ में आ रही है कि ये दोनों एक ही जगह को दिखाते हैं.

fact check

 इसके साथ ही, हमें प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस तरह से सैकड़ों गुब्बारे उड़ाये जाने से संबंधित कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली. साफ है, चीन में नए साल के जश्न के वीडियो को महाकुंभ का बताया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement