भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उनके निधन के बाद हर क्षेत्र से जुड़ी नामी हस्तियों के अलावा आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भारत सरकार ने सात दिन के राजकीय शोक का भी ऐलान किया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह की एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं. उनके साथ एक डॉक्टर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर करने वाले कई लोगों का कहना है कि ये मनमोहन सिंह की अंतिम तस्वीर है.
वायरल तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा,'अंतिम तस्वीर मनमोहन सिंह जी की, देश की डूबती आर्थिक स्थिति को बुलंदियों पर ले जाने वाले ऐसे महान शख्शियत को शत शत नमन' इसी तरह के कैप्शंस के साथ डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि डॉ. मनमोहन सिंह की ये तस्वीर 2021 की है, जब वो इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद भी उन्हें कई बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया था.
कैसे पता चली सच्चाई?
खबरों के अनुसार, डॉ. मनमोहन सिंह 26 दिसंबर की रात को अपने घर में बेहोश हो गए थे, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. यहीं 9 बजकर 51 मिनट पर उनकी मृत्यु हो गई थी. एम्स ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इस बारे में जानकारी दी थी.
तस्वीर को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने से ये हमें 2021 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिली. 14 अक्टूबर, 2021 के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, ये तस्वीर उस वक्त की है जब मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए थे.
द ट्रिब्यून की 14 अक्टूबर, 2021 की एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है. लेकिन यहां जो फोटो लगी है, उसमें तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी नजर आ रहे हैं. यानी, वायरल फोटो इसी फोटो को क्रॉप करके बनी है और उसमें मनसुख मांडविया वाला हिस्सा हटा दिया गया है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मनमोहन सिंह जब एम्स में भर्ती हुए थे तब तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया उनसे मिलने पहुंचे थे. मांडविया ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी. कई न्यूज रिपोर्ट्स में मनमोहन सिंह के साथ मांडविया को देखा जा सकता है.
खबरों के अनुसार, मनमोहन सिंह को 13 अक्टूबर, 2021 को एम्स के कार्डियो-न्यूरो विभाग में भर्ती कराया गया था. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनमोहन सिंह के परिवार ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि मनसुख मांडविया पूर्व पीएम से मिलने कैमरा लेकर गए थे. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने कहा था कि उनके मना करने के बावजूद मांडविया ने पूर्व पीएम के साथ तस्वीर खिंचवाई थी. उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने को भी कहा था.
यहां ये बात साफ हो जाती है कि मनमोहन सिंह की वायरल हो रही तस्वीर उनके निधन के समय की नहीं, बल्कि तीन साल पुरानी है.
मनमोहन सिंह को सार्वजनिक तौर पर अंतिम बार कब देखा गया?
खबरों के अनुसार, मनमोहन सिंह जनवरी 2024 में अपनी बेटी और इतिहासकार उपिंदर सिंह की किताब के विमोचन में शामिल हुए थे. ये कार्यक्रम दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुआ था. हमें प्रकाशक Pearson के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का वीडियो मिला, जिसे 19 जनवरी, 2024 को लाइवस्ट्रीम किया गया था. इसमें मनमोहन सिंह को उनकी पत्नी गुरशरन कौर कोहली के साथ बैठे देखा जा सकता है.
हमें यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 सितंबर, 2023 को पोस्ट की गई मनमोहन सिंह की एक तस्वीर मिली. इस पोस्ट के जरिये डॉ. सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई थीं. हालांकि, ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये तस्वीर सितंबर 2023 की ही है.
इसके अलावा, 7 अगस्त 2023 को मनमोहन सिंह दिल्ली सर्विसेज बिल पर मतदान करने के लिए व्हीलचेयर पर राज्यसभा पहुंचे थे, उस समय वो 90 साल के थे. पीएम मोदी ने उनके इस जज्बे की तारीफ करते हुए कहा था कि “सवाल ये नहीं है कि वो (मनमोहन सिंह) किसको ताकत देने के लिए आए थे, मैं मानता हूं कि वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे.”