scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान, यूपी में एस्टेरॉयड गिरने का दावा कोरी बकवास है, ये वीडियो सॉफ्टवेयर से बनाए गए हैं

सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो के जरिये राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर को उल्कापिंड और एस्टेरॉयड गिरने का दावा किया जा रहा है. पहले वीडियो में छोटे-छोटे आग के गोलों के साथ आसमान में बड़ा धमाका होते दिख रहा है. दावे के अनुसार, ये एस्टेरॉयड यूपी में गिरा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि दोनों वीडियो असली नहीं हैं. इन्हें सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर को एस्टेरॉयड गिरे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
दोनों ही वीडियो असली नहीं हैं. इन्हें सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

“15 सितंबर को दुनिया खत्म होने वाली है”. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अभी तक आपने ये अफवाह सुन ली होगी. दरअसल, इसकी शुरुआत अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के उस अलर्ट के बाद हुई जिसमें संस्था ने कहा था कि 15 सितंबर को करीब 720 फीट का विशालकाय एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरेगा.

Advertisement

इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो के जरिये राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर को उल्कापिंड (Meteorite) और एस्टेरॉयड गिरने का दावा किया जा रहा है. पहले वीडियो में छोटे-छोटे आग के गोलों के साथ आसमान में बड़ा धमाका होते दिख रहा है. दावे के अनुसार, ये एस्टेरॉयड यूपी में गिरा है.

वहीं, दूसरे वीडियो में आसमान से आ रहे आग के गोले को जमीन से टकराते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि राजस्थान में उल्कापिंड गिरा है.

दोनों वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहे हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एस्टेरॉयड, सूरज के चक्कर लगाने वाला एक पत्थर जैसा सख्त पदार्थ होता है. और उल्कापिंड एस्टेरॉयड का छोटा रूप होता है. दो एस्टेरॉयड के टकराने के बाद जो छोटे पदार्थ बनते हैं उन्हें ही उल्कापिंड या ‘Meteoroids’ कहा जाता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि दोनों वीडियो असली नहीं हैं. इन्हें सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

कैसे पता की सच्चाई?

पहला वीडियो

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमे ये वीडियो ‘meteorshorts’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 6 सितंबर 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी में ये बात साफ तौर पर लिखी है कि इसे डिजिटल एडिटिंग तकनीक से बनाया गया है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि वीडियो ‘ब्लेंडर’ और ‘गिम्प’ नाम के सॉफ्टवेयर से बना है.  टाइटल के अनुसार, वीडियो में चंद्रमा से टकराते उल्कापिंड को दिखाया गया है.

इस चैनल पर वायरल वीडियो जैसे और भी कई वीडियो   देखे जा सकते हैं जिन्हें सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

दूसरा वीडियो

ये वीडियो ‘Unreal vfx’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था. इसके साथ भी बताया गया है कि वीडियो में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो को एडोबी आफ्टर इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर से बनाया गया है. इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अगर उल्कापिंड धरती से टकरा जाए तो क्या होगा. इस चैनल पर भी वायरल वीडियो जैसे तमाम वीडियो मौजूद हैं.

Advertisement

रही बात 15 सितंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले एस्टेरॉयड की तो खबरों के मुताबिक ये धरती से नहीं टकराया और 16 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर गुजर गया. नवभारत टाइम्स की खबर, के मुताबिक, अगर 104,761 Km/h की रफ्तार का ये एस्टेरॉयड धरती से टकरा जाता तो तबाही मच सकती थी.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement