मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के बीच इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरान पर हवाई हमले किए, जिसमें ईरान के चार जवान मारे गए. इस महीने की शुरुआत में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल अटैक किया था. कहा जा रहा है कि इसी के जवाब में इजरायल ने ईरान पर हाल में ये हमला किया.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल पर बड़े हमले की बात कही है. और इसके लिए उसकी सेना तैयारी में जुट गई है. वायरल हो रहे वीडियो में कई फाइटर जेट्स आसमान में हैरतअंगैज करतब करते दिखाई दे रहे हैं.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) अभी ईरान के आसमान में खेल रही है इंतजार करे”. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि एक वीडियो गेम का है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये “The Gamerz” नाम के एक गेमिंग यूट्यूब चैनल पर मिला. इस वेरिफाइड चैनल पर वीडियो को 1 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ टाइटल में लिखा है, “92000 Russian Lazer drones quickly in action| Gta5”. यहां जिस ‘GTA 5’ का जिक्र है वो एक वीडियो गेम है.
इस चैनल पर वायरल वीडियो जैसे और भी वीडियो मौजूद हैं जिन्हें GTA 5 का बताया गया है. इन्हें देखकर ये साफ समझ आता है कि ये असली घटना के नहीं हैं.
चैनल के ‘About’ सेक्शन में भी ये बताया गया है कि इस चैनल पर GTA 5 गेम के वीडियो शेयर किए जाते हैं.
इजरायल के हमले के बाद ईरान ने क्या कहा?
खबरों के मुताबिक, इजरायल के आक्रमण के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतोल्लाह खामेनेई ने कहा कि “इजरायल ने ईरान की ताकत का गलत अनुमान लगाया है, वे ईरान को नहीं जानते.” आगे उन्होंने कहा कि “इजरायल ने ईरान पर हमला करके गलत कदम उठाया है. हमें इजरायल को ईरानी लोगों की ताकत समझानी होगी”.