scorecardresearch
 

क्या राहुल गांधी ने कहा कि फार्मा कंपनी को बेचेंगे किसानों की सब्जियां?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से बीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे कि एक दावा है कि राहुल गांधी सब्जियों के लिए दवाई की फैक्टरी लगवाएंगे तो कुछ का दावा है कि फसल के लिए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी फार्मा कम्पनी को स्थापित करेंगे सब्जी और फसल बेचने के लिए.
फेसबुक यूज़र जैसे ‘किसान नेता-राजा हेयर’ और ट्विटर यूज़र ‘सोनिया है तो कमीशन है’
सच्चाई
वीडियो सही है, पर राहुल गांधी ने सब्जी या फसल के लिए फार्मा कम्पनी लगाने की बात नहीं की.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से बीस सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे कि एक दावा है कि राहुल गांधी सब्जियों के लिए दवाई की फैक्ट्री लगवाएंगे तो कुछ का दावा है कि फसल के लिए.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट में जो वीडियो है, वो सही है, पर इसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है.

फेसबुक पर ‘किसान नेता-राजा हेयर’ ने राहुल गांधी का वीडियो डाल कर कहा “दुर्भाग्यपूर्ण, ये भाई साहब हमारे देश के पीएम के दावेदार हैं दवाई बनाने वाली फैक्ट्री में फसल बिकवा देंगे बोल रहा है, हद हो गई”.  

इस पोस्ट को 72 बार शेयर किया जा चुका है और डेढ़ हज़ार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं ट्विटर पर “सोनिया है तो कमीशन है” नाम के ट्विटर हैंडल ने दावा करते हुए कहा “सेटिंग अप फार्मा फैक्टरीज़ सो देट फारमर्स कैन सेल वेजिटेबल्स देयर”(फार्मा कंपनियों को स्थापित किया जाएगा ताकि किसान वहां सब्ज़ी बेच सकें). इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आपके लोकल किसानों की समस्या हल करें और दवाई बनाने वाली फैक्टरी यहां पास में लगाएं कि आप अपना माल वहां दवाई वाली फैक्टरी में बेच पाओ.”

Advertisement

वीडियो में ही रैली की तारीख, दिसंबर 01, 2018 और जगह चितौड़गढ़ लिखी हुई है. दरअसल उन दिनों राजस्थान विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चितौड़गढ़ में रैली करने पहुंचे थे. उस रैली में राहुल गांधी ने जो कहा वो यहां सुना जा सकता है. इस भाषण में राहुल गांधी ने ना सब्जी ना किसी फसल का ज़िक्र किया है.

पूरा भाषण अगर सुना जाए तो साफ होता है कि राहुल गांधी फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और दवाई बनाने की फैक्ट्रियों को खेतों के पास लाए जाने की बात करते हैं. भाषण में राहुल गांधी कहते हैं कि वो चितौड़गढ़ के बारे में बात करना चाहते हैं. किसानों के लिए वो फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जाल बिछाने की बात करते हैं और फिर दवाई बनानेवाली फैक्टरी को पास में लगाए जाने की बात करते हैं.

उनके इस बयान के बाद उन्हें सुनने आई भीड़ उनके नाम का नारा लगाती है और जय जयकार करती है. चितौड़गढ़ के लोगों को राहुल गांधी की बात ज़रा भी अटपटी नहीं लगी क्योंकि चितौड़गढ़ में अफीम, अजवाईन, इसबगोल उगाए जाते हैं जिनका उपयोग दवाई बनाने में होता है. इस बात की पुष्टि इस खबर में यहां से की जा सकती है.

वहीं पिछले साल 30 दिसम्बर की ये खबर यहां पढ़ी जा सकती है जिसमें बताया गया है कि भारतीय अफीम किसान विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अरुण जेटली से मिलने दिल्ली पहुंचा था. दूसरी कई मांगों के साथ इस प्रतिनिधिमंडल की एक मांग ये भी थी कि अफीम की एक प्रोसेसिंग फैक्ट्री चित्तौड़गढ़ में ही खोली जाए.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement