
'मुस्लिम बहुल इलाकों में गैर-मुस्लिमों की मौजूदगी हराम है. हिंदू इन इलाकों को खाली कर दें वरना उनके साथ हम वही करेंगे जो कश्मीर में हिंदू पंडितों के साथ किया था.'
इस किस्म के भड़काऊ बयानों वाली होर्डिंग्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. होर्डिंग्स में बयानों के ठीक नीचे जाकिर नाइक, नूरुर रहमान बरकती और मौलाना सैयद अहमद बुखारी जैसे मुस्लिम नेताओं की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हैं, मानों इन्हीं नेताओं ने ये आदेश जारी किए हों! दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के एक मैदान में खुलेआम ये हिंदू विरोधी बयानों वाली होर्डिंग्स लगवाई गई हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जूम करो और पढ़ लो इनके फरमान जो कि पश्चिम बंगाल के खुले ग्राउंड में लगे हुए हैं, जिस सेकुलर हिंदू भाई की अभी तक आंख ना खुली हो शायद इन्हें पढ़कर खुल जाए.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि विवादित बयानों वाली होर्डिंग्स पश्चिम बंगाल के किसी मैदान में नहीं बल्कि हाल ही में प्रतापगढ़ के कुंडा में स्थित टीपी इंटर कॉलेज में लगाए गए थे. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एएफआईआर भी दर्ज की गई है. खबर लिखे जाने तक होर्डिंग लगाने वालों के बारे में पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं जारी की गई थी.
विवादित बयानों वाली होर्डिंग्स की फोटो को पश्चिम बंगाल का बताने वाली एक ट्विटर पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई
कीवर्ड सर्च की मदद से तलाशने पर हमें वायरल विवादित होर्डिंग्स की तस्वीर से मिलता-जुलता एक वीडियो ‘विश्व विजेता टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां, इस घटना को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का बताया गया है.
इसके बाद हमने ये वीडियो ‘आजतक’ के प्रतापगढ़ संवाददाता सुनील कुमार यादव को भेजा. सुनील ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो प्रतापगढ़ का ही है. उन्होंने बताया, “11 अगस्त 2021 की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने कुंडा कस्बे में स्थित टीपी इंटर कॉलेज की दीवार पर विवादित होर्डिंग्स लगा दी थीं, जिसे देखकर अगले दिन भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ये स्कूल बाहुबली विधायक रघुराज प्रसाद सिंह उर्फ राजा भैया का है. बाद में पुलिस ने आकर इन होर्डिंग्स को हटवाया था.”
इस मामले को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जिन शरारती तत्वों ने विवादत बयानों वाली होर्डिंग लगाई थीं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. उनका पता लगते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत कस्बा कुण्डा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा आपत्तिजनक होर्डिंग लगाए जाने के प्रकरण में की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/YKzUjFTAN5
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) August 12, 2021
हमने इस बारे में जानकारी के लिए प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल एंटिल से संपर्क किया. उन्होंने बताया, “पुलिस को इस घटना की सूचना कुंडा के स्थानीय लोगों ने दी थी. अभी तक होर्डिंग लगाने वालों का पता नहीं लगा है.”
मोहर्रम से करीब एक हफ्ते पहले हुई इस घटना को लेकर विरोधी पार्टियों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि आखिर राजा भैया जैसे कद्दावर नेता के स्कूल में ऐसी हरकत करने की हिम्मत और हिमाकत कौन कर सकता है? इस मामले से जुड़े सियासी बयानों पर आधारित ‘यूपी तक’ की रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है.
‘दैनिक जागरण’ , ‘न्यूज नेशन’ और ‘हिन्दुस्तान’ ने भी इस घटना पर आधारित खबरें छापी थीं.
हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पश्चिम बंगाल के किसी मैदान में मुस्लिम नेताओं के आपत्तिजनक फरमान लगाए जाने का जिक्र हो.
साफ है कि प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के टीपी इंटर कॉलेज में आपत्तिजनक होर्डिंग लगाए जाने की घटना को बंगाल का बताकर पेश किया जा रहा है.