पूरी दुनिया में जैसे-जैसे कोरोना वायरस अथवा COVID-19 अपने पांव पसार रहा है, वैसे-वैसे इसके बारे में अफवाहें भी खूब फैल रही हैं. सोशल मीडिया पर अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल के लेटरहेड पर लिखी गई एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि शराब पीकर कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. इसके अलावा इस पत्र में पीने से लेकर साफ-सफाई तक के लिए वोदका के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है और वायरल हो रही यह पोस्ट फर्जी है.
फेसबुक यूजर Iryn Tosoc ने 3 मार्च, 2020 की यह एडवाइजरी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “व्यापक शोध के बाद हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि शराब जैसे नशीले पेय पदार्थों का सेवन खतरनाक कोरोना वायरस COVID -19 के संक्रमण से जुड़े जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. साफ सफाई और पीने के लिए वोदका सबसे अधिक अनुशंसित है.”
फेसबुक पेज “After Drinking Confessions ” ने भी इस एडवाइजरी के साथ पोस्ट डाली थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हमने इंटरनेट पर सेंट ल्यूक हॉस्पिटल की ओर से जारी ऐसी किसी एडवाइजरी को लेकर सर्च किया. हमें इस हॉस्पिटल की ओर से एक फेसबुक पोस्ट मिली. सेंट ल्यूक हेल्थ सिस्टम हॉस्पिटल की ओर से फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर सेंट ल्यूक के नाम पर जो रिपोर्ट वायरल हो रही है, वह गलत है. हम सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.
क्या वोदका सैनिटाइजर की तरह इस्तेमाल हो सकता है?
इंटरनेट पर कई ऐसी रेसिपी वायरल हो रही हैं कि कैसे आप वोदका से सैनिटाइजर बना सकते हैं. इनमें टीटो हैंडमेड वोदका को लेकर भी ऐसी ही सलाह दी जा रही है. हालांकि, टीटो वोदका की ओर से कहा गया है कि उनके वोदका को सैनिटाइजर बनाने में इस्तेमाल न करें क्योंकि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक सैनिटाइजर में कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल होना चाहिए, जबकि टीटो के हैंडमेड वोदका में 40 फीसदी एल्कोहल है.
Per the CDC, hand sanitizer needs to contain at least 60% alcohol. Tito's Handmade Vodka is 40% alcohol, and therefore does not meet the current recommendation of the CDC. Please see attached for more information. pic.twitter.com/OMwR6Oj28Q
— TitosVodka (@TitosVodka) March 5, 2020
इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है, जिसमें कहा गया हो कि शराब पीने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो सकता है.