
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी शादी से जुड़े वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं.
लेकिन, इस बीच रैंप वॉक करतीं सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो पीली बिकिनी पहनीं दिखाई दे रहीं हैं. इस वीडियो के जवाब में जहां कुछ लोग सोनाक्षी के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग बॉलीवुड पर टिप्पणी करते भी नजर आ रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो डीपफेक तकनीक की मदद से बनाया गया है. असली वीडियो ‘Alejandra Talles’ नाम की एक मॉडल का है, जिसके चेहरे पर एआई की मदद से सोनाक्षी का चेहरा लगा दिया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें वायरल क्लिप से मिलता-जुलता एक यूट्यूब वीडियो मिला. लेकिन, 17 जनवरी 2024 के इस वीडियो में रैंप वॉक करती मॉडल सोनाक्षी सिंहा नहीं, बल्कि कोई और हैं. ध्यान देने वाली बात है कि इस मॉडल की चाल, बिकिनी और वीडियो का बैकग्राउंड, वायरल क्लिप से पूरी तरह मेल खाता है. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक इस मॉडल का नाम ‘Alejandra Talles’ है.
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ‘Alejandra Talles’ फ्लोरिडा के मियामी शहर में रहने वाली एक मॉडल हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें बिकिनी पहने देखा जा सकता है. साथ ही, सोशल मीडिया पर उनके फोटोशूट और रैंप वॉक के कई वीडियो मौजूद हैं.
इसके बाद हमें Alejandra के वायरल वीडियो वाले रैंप वॉक का एक लंबा वर्जन मिला यहां बताया गया है कि ये रैंप वॉक ‘मियामी आर्ट बेसल 2023’ नाम के एक शो में हुआ था. इस शो का आयोजन दिसंबर 2023 में ‘Seminole Hard Rock Hotel’ में हुआ था, जो फ्लोरिडा में स्थित है. तब Alejandra के अलावा और भी कई मॉडल्स ने यहां बिकिनी में रैंप वॉक किया था.
सोशल मीडिया पर इस शो के दौरान रैंप वॉक करती Alejandra के और भी कई वीडियो मौजूद हैं.
हमने डीपफेक पकड़ने वाले टूल, ‘Hive Moderation’ पर भी इस वीडियो की जांच की, जिसने इसे 99.3 प्रतिशत ‘एआई जेनरेटेड’ बताया.
साफ है, बिकिनी पहनी एक मॉडल के वीडियो पर एआई कि मदद से सोनाक्षी सिंहा का चेहरा लगा कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.