scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिल्ली के मुखर्जी नगर में लड़की पर चाकू से हमला करने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है

दिल्ली के मुखर्जी नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. बीते दिनों यहां एक लड़की की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हत्या करने वाला शख्स मुस्लिम है लेकिन आजतक टीम ने पाया कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स मुस्लिम नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के मुखर्जी नगर में दिनदहाड़े एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.
social media users
सच्चाई
वीडियो में लड़की पर हमला कर रहा युवक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू समुदाय से है. ये घटना 22 मार्च को दिल्ली के मुखर्जी नगर में ही हुई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल विचलित कर देने वाले एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में दिनदहाड़े एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें किसी कॉलोनी में एक युवक को एक लड़की पर ताबड़तोड़ हमला करते देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि ये शख्स लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर रहा है. कुछ सेकंड बाद आसपास के लोग लड़की को बचाने आते हैं और हमलावर वहां से भाग जाता है. ये घटना 22 मार्च की बताई जा रही है.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस घटना की तुलना साक्षी हत्याकांड वाले मामले से की गई है. इस पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दरअसल, दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई 2023 को साहिल नाम के एक मुस्लिम युवक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

फेसबुक पर वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “पहली बार हिंदुओं ने हिम्मत दिखाई और एक जेहादी से लड़कीं की जान बचाई भाइयों आप हिम्मत दिखाओ और मिलकर सामना करो कोई जेहादी कोई अपराधी आपके सामने टिक नही पायेगा क्योंकि अपराधी के पैर लड़खड़ाते है अमन ने लड़कीं पर ताबड़तोड़ चाकू से किये हमले दिल्ली मुखर्जी नगर की ताजा खबर मुखर्जी नगर में दिनदहाड़े लड़के ने किया लड़की पर चाकू से हमला, CCTV फुटेज में हुआ कैद दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस ने एक युवक को लड़की पर दिनदहाड़े चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हमले का वीडियो भी सामने आया है.”

Advertisement

‘आज तक’ फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में लड़की पर हमला कर रहा युवक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू समुदाय का है. ये घटना 22 मार्च को दिल्ली के मुखर्जी नगर में ही हुई थी.

कैसे पता चली सच्चाई?

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो को लेकर छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. “अमर उजाला” की खबर के मुताबिक, 22 मार्च 2024 को अमन नाम के 38 साल के एक व्यक्ति ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया था.

आरोपी ने बताया कि आस पास रहने वाले लड़के उसे दुबला पतला, पागल, सूखा जैसी बातें कहकर चिढ़ाते थे. इसमें उनका साथ कुछ लड़किया भी देती थीं. इन बातों पर वो अमन पर हंसती थीं. इससे वो काफी तनाव में आ गया और एक लड़की को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया. हालांकि, लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर बताई जा रही है.

लड़के के बारे और जानने के लिए हमने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी जितेन्द्र मीणा से बात की. उन्होंने हमें बताया कि आरोपी लड़का हिंदू है और उसका नाम अमन सिंह है. उसके पिता का नाम बृज किशोर सिंह है. मीणा के मुताबिक, पीड़ित लड़की मुस्लिम समुदाय से है. आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

खबरों में लिखा है कि एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आरोपी बेरोजगार था और अकेला रहता था. उसके मां-बाप का निधन हो चुका है. शादीशुदा होने के बावजूद अनबन की वजह से उसकी पत्नी उससे अलग रहती है. नौकरी नहीं मिलने के वजह से वो तनाव में रहता था.

साफ है, मुखर्जी नगर में युवती पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को मुस्लिम बताने के दावे फर्जी हैं.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement