क्या दिल्ली पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसी प्रदर्शन के दौरान घसीटा? दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बीच कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
वीडियो में पीली पगड़ी पहने एक सिख आदमी के हाथ-पैर पकड़ कर कुछ पुलिसकर्मी उसे जबरन ले जाते दिख रहे हैं. आसपास सुरक्षाकर्मी और मीडिया का जमावड़ा देखा जा सकता है. वीडियो किसी विरोध प्रदर्शन का लग रहा है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली में पंजाब के CM को पुलिस ने घसीटा”. वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ किए गए दावे को सही मानते हुए लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि एक मुख्यमंत्री को सड़क पर घसीटा जा रहा है तो आम आदमी की क्या औकात है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में पुलिस जिस व्यक्ति को जबरन ले जाते दिख रही है वो भगवंत मान नहीं बल्कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 22 मार्च 2024 का आम आदमी पार्टी का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है. वीडियो के साथ लिखा है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब वो अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने जा रहे थे. दिल्ली पुलिस के रोकने पर वो सड़क पर विरोध करने लगे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
इस वीडियो की शुरूआत में ये नजर भी आता है कि पीली पगड़ी पहना ये व्यक्ति बीच सड़क पर बैठकर केजरीवाल के समर्थन में नारे लगा रहा है. फिर पुलिस आती है और व्यक्ति को उठाकर ले जाती है.
खोजने पर हमें पता चला कि इस वीडियो को हरजोत बैंस ने भी अपने इंस्टाग्राम और ‘एक्स’ अकाउंट पर 22 मार्च 2023 को शेयर किया था.
इसे लेकर खबरें भी छपी थीं जिनमें वीडियो में दिख रहे शख्स को हरजोत सिंह बैंस ही बताया गया है
इन वीडियोज में पीली पगड़ी पहने व्यक्ति की शक्ल देखने से भी समझ आता है कि ये भगवंत मान नहीं हैं. 22 मार्च 2023 के ही एक दूसरे वीडियो में हरजोत सिंह बैंस को एक मीडियाकर्मी से बातचीत करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में भी बैंस वायरल वीडियो जैसे ही कपड़े पहने दिख रहे हैं.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 22 मार्च को आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसमें हरजोत सिंह बैंस भी शामिल थे.