scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या बिहार में आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी? जानिए इस वायरल वीडियो का सच

इस वायरल वीडियो में KBC नाम के यूट्यूब चैनल की एंकर कुछ तस्वीरों के सहारे बता रही हैं कि यास तूफान एक ऐसा खौफनाक प्राणी धरती पर छोड़ गया है जिसे देख नासा भी दंग रह गया. नासा का कहना है कि ये प्राणी धरती के लिए एक बड़े ख़तरे का संकेत है. इस प्राणी की तस्वीरें देख आपके भी रोंगटे खड़े होने वाले हैं और यह खौफनाक प्राणी बिहार के दरभंगा जिले के एक छोटे गांव शिवपुर में मिला है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार के दरभंगा में आसमान से एक खौफनाक प्राणी गिरा है जिसे नासा ने खतरे का संकेत बताया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जिस जानवर को बिहार के दरभंगा में मिला खौफनाक प्राणी बताया जा रहा है, वह असल में कोई जानवर नहीं बल्कि सिलिकॉन से बना एक खिलौना है जिसे इटली की आर्टिस्ट लाइरा मगानुको ने बनाया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि "बिहार के दरभंगा में आसमान से एक खौफनाक प्राणी गिरा, जिसे NASA ने खतरे का संकेत बताया है." लगभग 4 मिनट का यह वायरल वीडियो KBC नाम के एक यूट्यूब चैनल का क्लिप है जिसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप और यूट्यूब पर खूब पोस्ट किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में KBC नाम के यूट्यूब चैनल की एंकर कुछ तस्वीरों के सहारे बता रही हैं कि यास तूफान एक ऐसा खौफनाक प्राणी धरती पर छोड़ गया है जिसे देख नासा भी दंग रह गया. नासा का कहना है कि ये प्राणी धरती के लिए एक बड़े ख़तरे का संकेत है. इस प्राणी की तस्वीरें देख आपके भी रोंगटे खड़े होने वाले हैं और यह खौफनाक प्राणी बिहार के दरभंगा जिले के एक छोटे गांव शिवपुर में मिला है. लोगों का कहना है कि बिहार के दरभंगा जिले में चक्रवाती तूफान यास के बाद ये विचित्र जीव आसमान से धरती पर गिरा है. ये जीव बड़ा विचित्र है जिसकी आंखें बिल्कुल इंसान जैसी हैं जबकि इसके चार पैर हैं. यह जीव एलियन की तरह दिख रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा बिल्कुल बेबुनियाद है. इस वीडियो में कोई जानवर नहीं, बल्कि सिलिकॉन से बना एक खिलौना है. असल में ये इटली के आर्टिस्ट लाइरा मगानुको की कलाकृति है.

Advertisement

वायरल वीडियो में बार बार दावा किया जा रहा है कि यह विचित्र और खौफनाक जानवर एलियन हो सकता है और नासा ने भी इस प्राणी को देखकर इसे खतरे का संकेत बताया है. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "बिहार दरभंगा के शिवपुर गांव में आसमान से हवा और वारिस के साथ अजूबा जीव गिरा ग्रामीणों देखकर प्रशासन को सुचित किया  NASA टीम को बुलाने पर पता चला कि यह जीव एलियन है आदमी को भीड़ देख झाड़ी में छिपने लगा घायल स्थिति में देखा गया । ईश्वर ने भविष्य के लिए कुछ अलग संकेत दिया। O my God."

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले दरभंगा के जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एसएम से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये वीडियो तो उनके संज्ञान में है लेकिन उन्होंने दरभंगा में ऐसी किसी घटना से इंकार किया.

आगे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड के जरिये सर्च किया तो हमें कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर वायरल वीडियो में दिख रहे जानवर की तस्वीरें मिलीं, जिनके साथ अलग-अलग और विचित्र दावे किए गए हैं. इन खबरों के मुताबिक, इस जानवर के कई जगह देखे जाने की अफवाहें हैं.

हमें इंडिया टुडे ग्रुप की वेबसाइट 'दि लल्लनटॉप' पर 10 सितंबर 2020 को छपी एक रिपोर्ट मिली जो इसी 'खौफनाक जानवर' के बारे में है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें किसी जानवर की नहीं बल्कि ये एक सिलिकॉन आर्टवर्क है, जिसे इटली की आर्टिस्ट लाइरा मगानुको ने बनाया है.

Advertisement

इस आर्टिकल के जरिये हम लाइरा मगानुको के फेसबुक पेज पर पहुंचे जहां इस कथित जानवर की तस्वीर मिली जो उन्होंने 3 अक्टूबर 2018 को पोस्ट की थी. उनके फेसबुक पर इसके कुछ वीडियो भी मिले. इस बारे में लाइरा मगानुको ने बताया है कि ये अर्मेडिलो नामक जानवर के हाइब्रिड वर्जन का सिलिकॉन आर्टवर्क है. लाइरा मगानुको के इंस्टाग्राम पेज पर भी सिलिकॉन आर्टवर्क की ऐसी कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.

हमें अमेरिका की एक आर्टवर्क वेबसाइट इट्सी (etsy.com) पर लाइरा मगानुको की प्रोफाइल भी मिली. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, लाइरा इटली के पावीया शहर की रहने वाली हैं. वे इस तरह के सिलिकॉन आर्टवर्क बनाकर बेचती हैं. वायरल तस्वीर में दिखने वाले अर्मेडिलो आर्टवर्क की कीमत 8306.64 अमेरिकन डॉलर यानी 6,05,119.20 भारतीय रुपये है. इस वेबसाइट पर लाइरा के आर्टवर्क के बारे में बताया गया है कि ये एसिटिक सिलिकॉन पेस्ट से बनाया गया एक जानवर रूपी खिलौना है, जो दिखने में एकदम असली जैसा प्रतीत होता है.

पड़ताल से साफ है कि दरभंगा के एक गांव में एलियन देखे जाने की बात बिल्कुल बकवास है. वीडियो में जिसे खौफनाक जानवर और एलियन बताया जा रहा है, वह कोई जानवर नहीं बल्कि सिलिकॉन आर्टवर्क है. (दरभंगा से प्रह्लाद कुमार के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement