सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक युवक, एक शेर के सामने बेखौफ खड़ा नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये युवक शेर के बाड़े में गिर गया था, जिसके बाद शेर ने उसकी जान ले ली.
ये वीडियो दिल्ली के चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. देखने में ऐसा लगता है कि युवक को शेर से जरा भी डर नहीं लग रहा. ये शख्स शेर के आगे अलग-अलग हरकतें कर रहा है. कभी बैठ रहा है, तो कभी लेट रहा है. शेर इस युवक के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है. उसके ऊपर चढ़ने की भी कोशिश करता है.
इस वीडियो को फेसबुक पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में गिरा एक आदमी शेर ने ली जान”.
ऐसे ही दो वायरल पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. ‘आजतक’ की जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स दिल्ली के चिड़ियाघर में स्थित शेर के बाड़े में कूद गया था, जिसके बाद उसे बचा लिया गया था. ये मामला अक्टूबर 2019 का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन करने पर हमें वायरल वीडियो वाली घटना से संबंधित ‘हिन्दुस्तान’ की एक खबर मिली. 17 अक्टूबर 2019 को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वीडियो दिल्ली के चिड़ियाघर का है. वीडियो में दिख रहा आदमी शेर के बाड़े में कूद गया था. लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया था.
इस घटना के बारे में उस वक्त ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने भी खबरें छापी थीं. इन खबरों में भी यही बताया गया है कि चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों ने शेर के बाड़े में कूदकर इस शख्स को सही सलामत बचा लिया था. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
'एनडीटीवी' की खबर के मुताबिक, रेहान नाम का ये युवक बिहार का रहने वाला था. चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना था कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था.