scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कांग्रेस ने होली और ईद के पोस्ट्स के जरिये किया भेदभाव? पार्टी पर लगे आरोप पूरी तरह सही नहीं हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कांग्रेस ने दोनों त्योहारों पर ये पोस्ट्स वाकई शेयर किए थे, लेकिन होली पर पार्टी की तरफ से शुभकामनाओं वाला पोस्ट भी साझा किया गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
होली पर कांग्रेस ने अपना एजेंडा चलाते हुए हिंदू विरोधी पोस्ट शेयर किया. लेकिन जब ईद आई तो पार्टी सुख-शांति और प्यार का संदेश देने लगी.
Social media users
सच्चाई
कांग्रेस ने दोनों त्योहारों पर ये पोस्ट्स वाकई शेयर किए थे, लेकिन होली पर पार्टी की तरफ से शुभकामनाओं वाला पोस्ट भी शेयर किया गया था.

सोशल मीडिया पर एक फोटो कोलाज के जरिये कांग्रेस पार्टी पर हिंदूओं और मुस्लिमों के त्योहारों के बीच भेदभाव करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस वायरल कोलाज में कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘एक्स’ पर शेयर किए गए दो अलग-अलग पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स देखे जा सकते हैं.

Advertisement

एक पोस्ट में “बुरा न मानो होली है” की तर्ज पर लिखा है, “बुरा मानो- किसान बेहाल है, देश में हर घंटे एक किसान आत्महत्या कर रहा है.” वहीं कोलाज की दूसरी फोटो में “ईद मुबारक” के साथ प्रेम, शांति और आनंद का संदेश दिया गया है.

फैक्ट चेक

 

इस कोलाज को शेयर करते हुए लोग ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि होली पर तो कांग्रेस ने अपना एजेंडा चलाया, “हिंदू विरोधी पोस्ट” शेयर किया. लेकिन जब 15 दिन बाद ईद आई तो पार्टी सुख-शांति और प्यार का संदेश देने लगी.

फेसबुक और ‘एक्स’ पर इस फोटो कोलाज को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “हिंदू विरोधी कांग्रेस. केवल 15 दिन के अंतराल में आए दो अलग-अलग त्योहारों, होली और ईद पर कांग्रेस द्वारा भेजे गए संदेशों में कितना अंतर है....!!!” वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

 

फैक्ट चेक

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कांग्रेस ने दोनों त्योहारों पर ये पोस्ट्स वाकई शेयर किए थे, लेकिन होली पर पार्टी की तरफ से शुभकामनाओं वाला पोस्ट भी साझा किया गया था.

कैसे पता की सच्चाई?

सर्च करने पर पता चला कि कांग्रेस ने किसानों वाला पोस्ट एक्स पर 24 मार्च 2024 को होलिका दहन वाले दिन शेयर किया था. वहीं अगले दिन, जिस दिन होली खेली गई थी, उस दिन पार्टी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए दो पोस्ट्स शेयर किए थे. एक पोस्ट में भारत की विविधता को होली के रंगों से जोड़ते हुए शुभकामनाएं दी गई थीं. वहीं दूसरे में लिखा था, “कांग्रेस परिवार की ओर से आप सभी देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”

 

फैक्ट चेक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी एक्स पर होली की शुभकानाएं दी थीं.

 

अगर बात करें ईद की तो ‘एक्स’ पर 10 अप्रैल 2024 की शाम को चांद दिखने के बाद कांग्रेस ने वायरल कोलाज वाला पोस्ट  शेयर किया था. हालांकि, हमें कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होली की तरह ईद पर किया गया ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें सरकार पर निशाना साधा गया हो.

लेकिन यहां ये बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल दावे से पूरी सच्चाई पता नहीं चलती. होली पर कांग्रेस ने सिर्फ किसानों की बेहाली बताते हुए सरकार को घेरने वाला पोस्ट नहीं किया था. बल्कि पार्टी ने ईद की तरह होली पर भी शुभकामनाओं वाला पोस्ट शेयर किया था.

Advertisement

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement