scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या कपिल सिब्बल को कोर्ट के बाहर तमाचा पड़ा?

Congress leader and senior lawyer Kapil Sibal का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार 4 जनवरी को सिब्बल को उस वक्त तमाचा मारा जब वो कोर्ट परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement
X
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल-PTI)
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल-PTI)

Advertisement

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार 4 जनवरी को सिब्बल को उस वक्त तमाचा मारा जब वो कोर्ट परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे.

यहां आर्काइव्ड वीडियो को भी देखा जा सकता है.

अन्यों के साथ फेसबुक पेज 'जय हिन्दू' पर इस शीर्षक के साथ वीडियो को शेयर किया गया है- 'आज इस h*#$#**r कपिल सिब्बल को जिस भाई ने तमाचा मारा है उसे सभी हिन्दू भाइयों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.'

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पड़ताल में पाया कि सिब्बल को किसी ने तमाचा नहीं जड़ा बल्कि गलती से उन्हें सूर्या समाचार से जुड़े मीडियाकर्मी का माइक्रोफोन लग गया था.

वीडियो को विभिन्न फेसबुक पेजों और अकाउंट पर 3,000 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

जब हमने इस वीडियो को इंटरनेट पर सर्च किया तो ये पूरा और मूल स्वरूप में यूट्यूब चैनल SPN9NEWS सामाजिक आईना पर 'चारा घोटाले में फंसे Lalu Prasad को राहत नहीं, वकील का बड़ा बयान आया सामने' वाले शीर्षक के साथ www.youtube.com चैनल पर मिला.

यह वीडियो रांची में झारखंड हाईकोर्ट के परिसर का है. यहां 4 जनवरी को सिब्बल चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू प्रसाद यादव की पैरवी करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू थे.

कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने कोर्ट की इस सुनवाई को कवर किया था.

वीडियो को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि सूर्या समाचार का माइक्रोफोन लगने के बाद सिब्बल के दर्द के भाव को देखा जा सकता है.

हमने सूर्या समाचार के रांची स्थित संवाददाता ब्रजेश रॉय से घटना को लेकर संपर्क किया. रॉय के मुताबिक पीछे से धक्का लगने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठे थे और गलती से माइक्रोफोन सिब्बल के चेहरे पर लग गया.

हमने सिब्बल से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ये स्टोरी लिखे जाने तक हमारी कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement