सोशल मीडिया पर लंदन में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. लंदन का बताए जाए रहे इस वीडियो में कुछ विदेशी लोग रास्ते पर भोजपुरी सुपर हिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर नाचते थिरकते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में एक ट्रक भी है जिस पर कोई भारत का झंडा लहरा रहा है. दावा किया जा रहा कि ये वीडियो लंदन का है. इंग्लैंड में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 चल रहा है. भारतीय संसद में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त आईपीएस संदीप मित्तल भी इस वीडियो को लंदन का समझ बैठे.
लो करवा लो वर्ल्ड कप लंदन में #WorldCup2019 pic.twitter.com/lWgS3kweU9
— Sandeep Mittal,IPS (@smittal_ips) June 13, 2019
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो लंदन का नहीं बल्कि जर्मनी की राजधानी बर्लिन का है. फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो खूब वायरल है. इस पोस्ट को हज़ारों लोग शेयर कर चुके है.
वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने के दौरान हमें Hugo di Portogallo नाम के एक ट्विटर यूजर का ट्वीट मिला. Portogallo ने अपनी ट्विटर हैंडल से कुछ वीडियो शेयर किये थे जो देखने में वायरल वीडियो जैसे ही दिख रहे थे. Portogallo के मुताबिक ये वीडियो बर्लिन में आयोजित हुए एक कार्निवाल 'Karneval der Kulturen' है. इन वीडियो में भी विदेशी लोग बॉलीवुड के गानों पर नाचते हुए दिख रहे है. साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहा ट्रक भी इन वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है. जिस पर लगे हुए एक बैनर पर लिखा है 'Berlin Indiawale'.
तस्वीर की सच्चाई
'Berlin Indiawale' को इंटरनेट पर खोजने पर हमें इस नाम से एक फेसबुक पेज मिला. हमारे इस पेज के एडमिन नीरजा नायर से भी बात हुई. नीरजा ने ये स्पष्ट कर दिया की ये वीडियो 'Karneval der Kulturen' फेस्टिवल का ही है जो उन्हीं की टीम के एक सदस्य ने बनाया था. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो 9 जून का है जो बर्लिन के Herman Platz नाम की एक स्ट्रीट पर शूट किया गया था. Karneval der Kulture बर्लिन मे होने वाला एक वार्षिक म्यूजिक फेस्टिवल है जो इस साल 7-10 जून के बीच आयोजित हुआ था.