scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या कोका-कोला की बोतलें हटाकर डेविड वॉर्नर ने किया फिलिस्तीन का समर्थन? भ्रामक है ये पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, 'डेविड वार्नर की यह वीडियो आपने नहीं देखी होगी या यह कहें कि आपसे छुपाई गई है, कहा जा रहा है कि डेविड वार्नर ने पलेस्टाइन को सपोर्ट करते हुए इसराइली कम्पनी कोका कोला को अपने सामने से हटा कर बॉयकट किया.'

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फिलिस्तीन के समर्थन में डेविड वार्नर ने किया “इजरायली कंपनी” कोका-कोला का बायकॉट किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
डेविड वॉर्नर का ये वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और इसका फिलिस्तीन-इजरायल से मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

इजरायल-हमास जंग के बीच सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने फिलीस्तीन का सर्मथन किया है. ये दावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो के जरिए किया गया है, जिसमें वॉर्नर को उनके सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को नीचे रखते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

दावे के अनुसार, डेविड वार्नर ने “इजरायली कंपनी कोका कोला” का बॉयकॉट कर फिलीस्तीन का सर्मथन किया. फेसबुक पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “डेविड वार्नर की यह विडियो आपने नहीं देखी होगी, या यह कहें कि आपसे छुपाई गई है, कहा जा रहा है कि डेविड वार्नर ने पलेस्टाइन को सपोर्ट करते हुए इसराइली कम्पनी कोका कोला को अपने सामने से हटा कर बॉयकट किया” 

कोका कोला


आजतक फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि न तो ये घटना हालिया है और न ही इसका फिलिस्तीन-इजरायल मामले से कोई लेना-देना है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो को कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 29 अक्टूबर, 2021 को किया गया एक ट्विटर पोस्ट मिला, जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया था. पोस्ट मे दी जानकारी के अनुसार, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कोका कोला की बोतल हटाई थी, लेकिन बाद में उन्हें बोतलों को वापस रखने के लिए कहा गया था. इसके बाद वार्नर ने कहा था "अगर यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए अच्छा है, तो यह मेरे लिए भी अच्छा है".

Advertisement


पोस्ट में वॉर्नर के बैकग्राउंड में “आईसीसी मैन्स टी20 विश्व कप 2021” लिखा हुआ दिख रहा है. यहां एक बात तो साफ हो जाती है कि ये वीडियो दो साल पुराना है, अभी का नहीं.  


थोड़ा और खोजबीन करने पर हमें इस घटना से जुड़ी 29 अक्टूबर 2021 की कई खबरें मिलीं. खबरों के अनुसार, ये मामला टी20 विश्व कप 2021 का है. दरअसल, 2020 में एक फुटबॉल मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सामने रखीं कोका कोला की बोतलें हटा दी थी.  ऐसा कहा गया था कि इस घटना के बाद कोका कोला कंपनी को अरबों का नुकसान उठाना पड़ा था. 

कोका कोला


डेविड वार्नर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा ही करने की कोशिश की थी. लेकिन आईसीसी के अधिकारी के हस्तक्षेप करने के बाद उन्होंने बोतलों को वापस रख दिया था. इस घटना के वीडियो को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है. इन खबरों में ऐसा कहीं नहीं कहा गया है कि वार्नर ने ऐसा फिलिस्तीन को सर्मथन देने के मकसद से किया था. 


कहां की है कोका-कोला कंपनी?

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 1886 में कोका-कोला की शुरुआत अमेरिका के जॉन स्टिथ पेम्बर्टन ने जॉर्जिया के अटलांटा शहर से की थी. पेम्बर्टन पेशे से एक फार्मासिस्ट थे. उनका जन्म भी अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ था. इस समय कंपनी के सीईओ ब्रिटिश मूल के जेम्स रॉबर्ट बी. क्विंसी हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement