scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रायपुर में हंगामे के बाद क्या इस विदेशी लड़की ने मारी महिला पुलिसकर्मी को लात? नहीं, दोनों महिलाएं अलग हैं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद उसी रोड पर एक रशियन महिला को हंगामा करते हुए देखा गया. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक युवती एक महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई दिख रही है. युवती के चारों ओर कई महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
रायपुर में ड्राइवर की गोद में बैठकर गाड़ी चलाने वाली रशियन महिला ने अब महिला पुलिसकर्मी को लात मारी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई महिला का ये वीडियो 2023 का है. इसका रायपुर कार एक्सीडेंट वाली विदेशी महिला से कोई लेना-देना नहीं है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद उसी रोड पर एक रशियन महिला को हंगामा करते हुए देखा गया. आरोप है कि युवती कार चला रहे शख्स की गोद में बैठी थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा हो गया. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

इसी बीच एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक युवती एक महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई दिख रही है. युवती के चारों ओर कई महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

वीडियो को शेयर करने वालों का कहना है कि ये वही विदेशी महिला है जिसे रायपुर कार एक्सीडेंट केस में पुलिस ने हिरासत में लिया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “भारत सरकार लिखी गाड़ी में ड्राइवर की गोद में बैठकर गाड़ी चलाते समय स्कूटी सवार तीन लोगों को घायल करने वाली रशियन महिला पुलिस को लात मारी, उसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने सबक सिखाया.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई युवती का ये वीडियो 2023 का है. इसका रायपुर कार एक्सीडेंट वाली विदेशी महिला से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 10 सितंबर 2023 के एक एक्स पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी जानकारी के मुताबिक ये घटना 1 सितंबर 2023 की है जब मेंगलुरु के पंपवेल इलाके के गणेश मेडिकल स्टोर पर ये युवती महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर रही थी. आशंका जताई गई कि लड़की नशे में है, लेकिन इसका कोई भी सबूत नहीं मिल पाया, जिसके बाद लड़की को मेंगलुरु के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था.

 

हमें इस घटना के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. न्यूज 18 की 12 सितंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मी को लात मारती लड़की का ये वीडियो कर्नाटक के मेंगलुरु का है. लड़की को नारकोटिक्स जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि मेंगलुरु सिटी पुलिस ने 9 सितंबर 2023 को जारी की गई एक प्रेस रिलीज के जरिये ये स्पष्ट किया कि लड़की की नारकोटिक्स रिपोर्ट नेगेटिव है जिसके बाद लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया था और उसका मेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज हुआ था. किसी भी रिपोर्ट में लड़की ने नाम का जिक्र नहीं है.

हमें इस घटना पर बेंगलूरु स्थित एक महिला पत्रकार का सितंबर 2023 का पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में महिला की मेडिकल रिपोर्ट नकारात्मक आई थी. लड़की का इलाज हुआ था और और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उसके आक्रामक व्यवहार के चलते उसपर पुलिस ने जांच की थी.

Advertisement

हमने रायपुर कार हादसे में पुलिस हिरासत में ली गई रशियन महिला और वायरल वीडियो में मेंगलुरु में महिला पुलिसकर्मी को लात मारती महिला की तस्वीरों की तुलना की तो पाया कि दोनों की शक्लें एक दूसरे से एकदम अलग हैं.

साफ है, 2023 में महिला पुलिसकर्मी को लात मारती महिला के वीडियो को रायपुर कार हादसे वाली विदेशी महिला का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
 

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement