इजरायल की बमबारी से गाजा में अभी तक 1,800 से भी ज्यादा बच्चों के मारे जानें की खबर है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि गाजा में अपनी प्यास बुझा रहे बच्चों के ऊपर इजरायल ने बम गिरा दिया, जिसमें कइयों की जान चली गई.
वायरल वीडियो में आसमान से एक बम को नीचे सफेद रंग के एक टैंकर के पास इकट्ठा हुए लोगों के बीच गिरते देखा जा सकता है. कुछ सेकेंड बाद जोरदार धमाका होता है और भीड़ तितर-बितर हो जाती है.
वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “भूख और प्यास से तड़प रहे #Palestine #Gaza के बच्चे जब पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे तो, जालिम कातिल #IsraelTerorrist ने ऊपर से बम गिरा दिया और कइयों की जान चली गई कई जल गए! और इसका वीडियो बना कर ये बताया भी था के हम ज़ालिम हैं आतंकी हैं. क्या लाचारी है जो दुनिया यह सब देख रही है और देखकर आंख बंद कर लेती है??”
फेसबुक और एक्स पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इस कैप्शन के साथ ये वीडियोआजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का इजरायल-हमास के युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो अफ्रीकी देश सूडान का है और कुछ दिनों पुराना है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें तुर्की की मीडिया संस्था “Haber7” की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. 13 अक्टूबर 2023 की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के साथ बताया गया है कि सूडान की आर्मी ने वहां के अर्धसैनिक बल 'रैपिड सपोर्ट फोर्स' (आरएसएफ) पर ड्रोन से हमला किया जिससे भारी तबाही हुई.
इसी जानकारी के साथ “सूडान न्यूज” नाम के एक ट्विटर हैंडल से भी वीडियो को 12 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था. यहां ये बात भी लिखी है कि आरएसएफ के जवान अपनी मोटरसाइकिल के लिए ईंधन भर रहे थे जब उन पर सूडान आर्मी ने हमला किया.
मीडिया हाउस अल-जजीरा ने फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि ये घटना सूडान की राजधानी खार्तूम में हुई थी. खोजने पर हमें एक 'एक्स' पर पोस्ट मिला जिसमें बताया गया है कि ये हमला खार्तूम एयरपोर्ट के पास हुआ था.
इस जानकारी की मदद से हमने गूगल मैप्स पर वीडियो में दिख रही जगह को जियोलोकेट भी कर लिया. वीडियो में जिस जगह पर धमाका होते हुए नजर आ रहा है वो खार्तूम एयरपोर्ट के पास स्थित “जेट फ्यूल डिपो” है.
सूडान में पिछले काफी समय से आर्मी और अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ के बीच संघर्ष चल रहा है. अप्रैल 2023 में ये संघर्ष उग्र हो गया और अभी तक इसमें पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है.
ये विवाद सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल 'आरएसएफ' के विलय को लेकर है. बीबीसी की खबर के अनुसार, ये विवाद सूडान 2021 में हुए तख्तापलट के बाद शुरू हुआ था.
'आरएसएफ' और सेना के बीच इस पर सहमति नहीं बन पा रही है कि विलय के बाद नई सेना का नेतृत्व कौन करेगा. इस संघर्ष में पहले भी ड्रोन अटैक हो चुके हैं. इस बारे में इंटरनेट पर कई खबरें मौजूद हैं.