बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से उनके चाहने वाले स्तब्ध रह गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य अभिनेता और उनके तमाम फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस वायरलट्वीट में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है, जिसमें उन्होंने सुशांत को ‘अभिनेता’ नहीं, बल्कि ‘क्रिकेटर’ कहा है.
ओ भाई... ये कौन सी दुनिया में रहता है..?? कल ये ना बोल दे की राहुल गाँधी चीन का ख़ूफ़िया राजदूत है..!! 😂😂🤣🤣🤣🤓🤓😁 और धन्य है वो चाटुकार जिन्होंने ट्वीट को like और retweet किया..!! pic.twitter.com/xMLUEOjcCL
— आत्मनिर्भर INDIAN (@Parv09_Official) June 15, 2020
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल ट्वीट को राहुल गांधी के असली ट्वीट से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. अपने असली ट्वीट में राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं, बल्कि सिर्फ अभिनेता कहा था.
ट्विटर यूजर ‘आत्मनिर्भर INDIAN’ ने इस फर्जी स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “ओ भाई... ये कौन सी दुनिया में रहता है..?? कल ये ना बोल दे की राहुल गांधी चीन का खूफिया राजदूत है..!! और धन्य है वो चाटुकार जिन्होंने ट्वीट को like और retweet किया..!!” उनके ट्वीट का आर्काइव यहां (http://archive.is/Q1Bb7) देखा जा सकता है.
इसी तरह ट्विटर यूजर ‘Piyush Ranjan Advocate ’ ने भी यही स्क्रीनशॉट शेयर किया, लेकिन बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. उनके ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, “सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर बहुत जल्दी चला गया. उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
AFWA की पड़ताल
इस दावे की पुष्टि के लिए हमने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट चेक किया और पाया कि राहुल गांधी के असली ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं, बल्कि अभिनेता कहा गया है.
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
हमने वायरल ट्वीट के किसी आर्काइव वर्जन के लिए भी सर्च किया जो कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया हो, लेकिन ऐसा कोई आर्काइव नहीं मिला. इसके अलावा, वायरल हो रहे ट्वीट और राहुल गांधी के असली ट्वीट की तारीख और समय एक ही है. राहुल गांधी ने यह ट्वीट 14 जून, 2020 को 7.31 बजे शाम को किया था.
अगर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर लिखा होता और उसट्वीट को डिलीट करके नया ट्वीट पोस्ट किया होता तो वायरल स्क्रीनशॉट और नये ट्वीट की टाइमिंग में कुछ देर का अंतर होता. लेकिन वायरल ट्वीट और असली ट्वीट की टाइमिंग एक ही है, इसका मतलब यह हुआ कि राहुल के असली ट्वीट के स्क्रीनशॉट से ही छेड़छाड़ की गई है.
इंडिया टुडे ने इस बारे में भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सुशांत की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की.
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के ट्वीट में छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया गया हो. कुछ दिनों पहले कथित तौर पर राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था, "स्कूलों और कॉलेजों को 1 जून से ऑड/इवेन के आधार पर फिर से खोलना चाहिए. ऑड डे पर अध्यापक आएंगे और इवेन डे पर छात्र आएंगे." कई फैक्ट चेकर वेबसाइट ने पाया कि यह ट्वीट फर्जी था और राहुल गांधी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था.
भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने भी सुशांत की दुखद मौत पर शोक जताया. सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की ब्लॉकबस्टर बायोपिक- ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में शानदार अभिनय किया था.
पड़ताल से स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें क्रिकेटर नहीं कहा, बल्कि उनके ट्वीट से छेड़छाड़ की गई है.