scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने नहीं की देश छोड़ने की बात

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भाषण में राहुल गांधी देश छोड़ कर लंदन जाने और अपने बच्चों को अमेरिका में पढ़ाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी ने देश छोड़ कर लंदन में बस जाने और अपने बच्चों को अमेरिका में पढ़ाने की बात कही.
धायक मनजिंदर सिंह सिरसा और सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
राहुल गांधी ने ये बात बैंक धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के संदर्भ में कही थी.

Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भाषण में राहुल गांधी देश छोड़ कर लंदन जाने और अपने बच्चों को अमेरिका में पढ़ाने की बात कर रहे हैं. कथित बयान को लेकर राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया जा रहा है.

वीडियो में राहुल बोल रहे हैं- 'कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा,  मेरे बच्चे तो अमेरिका में जाकर पढ़ेंगे. मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, मेरे पास हजारों करोड़ रुपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा.'

इस वीडियो को दिल्ली से विधायक और शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- 'बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @RahulGandhi'.

Advertisement

इस ट्वीट को अभी तक 800 से भी ज्यादा रीट्वीट और 2,500 से भी ज्यादा बार लाइक लिया जा चुका है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो को काट छांट कर तैयार किया गया है. दरअसल, राहुल गांधी ने ये बात बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के संदर्भ में कही थी.

सिरसा सहित कई और लोगों ने भी इस भ्रामक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को फेसबुक पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो को राहुल गांधी के महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी सभा में दिए भाषण से लिया गया है. ये भाषण राहुल ने रविवार को दिया था. जब यूट्यूब पर हमने राहुल गांधी के इस भाषण को सुना तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. यूट्यूब वीडियो में राहुल 15.12 मिनट पर बोल रहे हैं-

'नीरव मोदी, मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढ़ेंगे. मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, मैं तो नरेंद्र मोदी जी का मित्र हूं, मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपया है, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा. यह हिंदुस्तान की सच्चाई है.'

Advertisement

यहां पर ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ काट छांट की गई है जिससे इसका पूरा अर्थ ही बदल गया. वीडियो में से जानबूझकर 'नीरव मोदी', 'मेहुल चोकसी' और 'नरेंद्र मोदी जी का मित्र' वाला हिस्सा हटा दिया गया है, जिससे भ्रम फैले.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement