scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया आरक्षण का विरोध? नहीं, वायरल वीडियो अधूरा है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सात सेकंड के इस वीडियो में भागवत कहते हैं, “संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी करेंगे, अंदर जाकर कहेंगे आरक्षण का हमारा विरोध है बाहर हम बोल नहीं सकते.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में संघ प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर बोल नहीं सकते.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो अधूरा है. असल में अप्रैल 2024 को दिए इस बयान में मोहन भागवत संघ के आरक्षण विरोधी होने की बात को असत्य बताते हुए आरक्षण के समर्थन की बात कर रहे थे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सात सेकंड के इस वीडियो में भागवत कहते हैं, “संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी करेंगे, अंदर जाकर कहेंगे आरक्षण का हमारा विरोध है बाहर हम बोल नहीं सकते.”

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते. - संघ प्रमुख मोहन भागवत.” इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

Fact Check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. असल में मोहन भागवत संघ के आरक्षण विरोधी होने की बात को असत्य बताते हुए आरक्षण को समर्थन की बात कर रहे थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के बारे में कीवर्ड्स से खोजने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ANI के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 28 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. पोस्ट में दी जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत का ये वीडियो हैदराबाद का है, जहां उन्होंने आरएसएस के आरक्षण विरोधी होनी की बात को असत्य बताया था.

Advertisement

लगभग 43 सेकंड लंबे वीडियो में वह कहते हैं, “अभी मैं यहाँ आया कल तो मैंने सुना, एक वीडियो घूम रहा है कि संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी कर के अंदर जाके कहते हैं आरक्षण का हमारा विरोध है, बाहर हम बोल नहीं सकते. ये एकदम असत्य बात है, गलत बात है, जब से आरक्षण आया है तब से संविधानसम्मत सारे आरक्षण को संघ पूर्ण समर्थन देता है और संघ कहता है कि आरक्षण जिनके लिए है उनको जब तक आवश्यक लगेगा या सामाजिक कारणों से दिया गया है, वो भेदभाव जब तक है तब तक ये आरक्षण जारी रहना चाहिए.”

 हमें उनके आरक्षण पर दिए इस बयान के बारे अप्रैल 2024 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख ने 28 अप्रैल को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा था कि संघ का मानना है कि जब तक जरूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए. दरअसल, उन्होंने यह बात भाजपा और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर चल रहे बयानों के बाद कही थी. इस रिपोर्ट भी में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.

Fact Check

इससे साफ हो जाता है कि मोहन भागवत के एक अधूरे वीडियो को शेयर करके आरएसएस के आरक्षण विरोधी होने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement