scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या धोनी के आउट होने पर रोने लगा कैमरामैन?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी के आउट होने पर वहां मौजूद कैमरामैन तक अपने आप को रोक नहीं सका और रोने लगा. जानिए आखिर इस वायरल पोस्ट का सच क्या है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी आउट हुए तो वहां मौजूद कैमरामैन रोने लगा.
Bewakoof.com
सच्चाई
वह आदमी एक इराकी फोटो पत्रकार है जो इसी साल जनवरी में एशियन कप टूर्नामेंट के दौरान कतर से इराक के हारने पर रो पड़ा था.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उस समय गहरा धक्का लगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी के आउट होने पर वहां मौजूद कैमरामैन तक अपने आप को रोक नहीं सका और रोने लगा.

इस पोस्ट में चार फोटो का कोलाज है. तीन फोटों में एक कैमरामैन आंख में आंसू भरे हुए दिखाई दे रहा है, जैसे वह रो रहा हो और एक फोटो में धोनी आउट होकर वापस आते दिख रहे हैं.

dhoni-fact_071219070803.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है. आंख में आंसू भरे हुए जो आदमी फोटो में दिख रहा है वह एक इराकी फोटो पत्रकार है, जो एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 में इराक की हार पर रो पड़ा था.

Advertisement

लेकिन भ्रामक दावे वाली यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Bewakoof.com ने यह पोस्ट गुरुवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड की है. इस पोस्ट को करीब 20,000 लोगों ने लाइक किया है और स्टोरी लिखे जाने तक यह करीब 1000 बार शेयर की जा चुकी है.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एक साधारण रिवर्स सर्च से ही इस फोटो की असलियत पता चल जाती है. एशियन कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस साल जनवरी में ही इस फोटो को शेयर किया था, जिसमें उसकी पहचान इराकी फोटो पत्रकार के रूप में बताई गई थी.

हमें पत्रकार स्टीवन नेबिल का एक ट्वीट भी मिला जिसके मुताबिक जिस आदमी की फोटो वायरल है वह इराकी स्पोर्ट्स फोटो पत्रकार है. उसका नाम मोहम्मद अल अज्जावी है. एशियन कप 2019 में 16 राउंड में जब इराक कतर से हार गया तो अज्जावी रोने लगे थे.

फॉक्स स्पोर्ट्स की एक खबर में भी यही कहानी बताई गई है. बूमलाइव ने गलत दावे वाली इस पोस्ट की पड़ताल की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement