संसद की कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सांसद तल्ख लहजे में महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरती नजर आ रही हैं. वीडियो को तंज के तौर पर शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि महिला सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को फटकार लगाई.
दरअसल, वीडियो में ऐसा दिखता है कि महिला ऊंची आवाज में कह रही हैं कि “तुमको क्या पता है, बैठो.” इसके बाद अमित शाह बैठते हुए नजर आते हैं. पूरी क्लिप देखने से ऐसा लग रहा कि महिला ने अमित शाह को फटकारा और वो बैठ गए. कई दूसरे यूजर्स ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.
वीडियो में दिख रही महिला सांसद का नाम काकोली घोष दस्तीदार है. वह पश्चिम बंगाल के बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. काकोली घोष और अमित शाह के दो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर इसे बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. इसे यहां 1 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था. इसमें 12.35 मिनट पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. इस समय काकोली घोष अपने भाषण के दौरान बीच में बोलने वाले सांसदों को फटकारती नजर आ रही हैं. लेकिन इसमें कहीं भी अमित शाह नजर नहीं आ रहे हैं. यानी एक बात तो साफ है कि वायरल वीडियो में अमित शाह वाले हिस्से को अलग से जोड़ा गया है.
अमित शाह वाले हिस्से का पता लगाने के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 3.45 मिनट लंबा एक वीडियो मिला. इसे यहां 7 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल के मुताबिक, अमित शाह ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर राज्यसभा में बयान दिया.
वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो के बैकग्राउन्ड को मिलाने पर ये साफ हो जाता है कि अमित शाह वाला हिस्सा इसी वीडियो से लिया गया है. अमित शाह के पीछे वही सांसद बैठे दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में हैं. वीडियो के आखिर में अमित शाह को नीचे बैठते भी देखा जा सकता है.
यहां साफ हो जाता है कि एडिटेड वीडियो के जरिए भ्रामक दावा किया जा रहा है कि काकोली घोष ने अमित शाह को फटकार कर बैठा दिया.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)