प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपने चुनावी भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा था, तब कई लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये दावा किया गया है कि हाल ही में कांग्रेस का दामन थामनेवाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी को मानसिक रूप से बीमार कहा?
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है. उर्मिला ने ऐसा कहा, इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.
5 मई को एक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता, राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा था ''आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते-ही-देखते भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.''
इस बात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच काफी बहस जारी है.
इसी सिलसिले में उर्मिला मातोंडकर की फोटो के साथ एक पोस्ट अपलोड किया गया जिसमें लिखा है- "शहीद राजीव गांधी को गाली देकर मोदी जी ने साबित कर दिया कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं- उर्मिला मातोंडकर." ये पोस्ट फेसबुक पेज ‘मनमोहन सिंह बेस्ट पीएम’ ने 6 मई को अपलोड किया गया जिसे स्टोरी के लिखे जाने तक 21,000 फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया. इस पोस्ट पर 900 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे ने इस पोस्ट का लिंक उर्मिला मातोंडकर को भेजा और पूछा की क्या उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा कभी कहा है तो उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है." यही नहीं, उर्मिला मातोंडकर ने तुरंत इसी पेज पर एक और पोस्ट को देखने के बाद कहा, "इस फेसबुक पेज पर मेरे फोटो के साथ पुलवामा के बारे में जो लिखा है, वह भी मैंने कभी नहीं कहा."
फेसबुक पेज 'मनमोहन सिंह बेस्ट पीएम' को 1,40,000 से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. पुलवामा वाले जिस पोस्ट का जिक्र उर्मिला कर रही हैं, वह दरअसल 9 मई को अपलोड की गई है और स्टोरी के लिखे जाने तक 1,100 लोगों ने इसे शेयर किया है. इस पोस्ट में उर्मिला मातोंडकर की एक फोटो अपलोड की गई है और साथ ही पूछा गया है- "पुलवामा और उरी के बाद जो पाकिस्तान का पानी बंद करवाने वाले थे मोदी जी, वो करवाया कि नहीं?" इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे ने दोनों ही वायरल पोस्ट में लिखी बातों को इंटरनेट पर भी सर्च किया, लेकिन उर्मिला के नाम से ऐसी कोई खबर कहीं नहीं मिली.