scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गोद में बच्चा लिए दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों पर न करें यकीन, ये एडिटेड हैं

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक बच्चे को गोद में लिये दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि यह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं. आजतक ने इस वायरल कोलाज का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इन तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने नवजात बच्चे के साथ देखी जा सकती हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटोज दो अलग-अलग विदेशी महिलाओं की हैं, जिनपर एडिटिंग की मदद से दीपिका पादुकोण का चेहरा लगा दिया गया है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ महीने पहले एक पोस्ट के जरिये बताया था कि दीपिका मां बनने वाली हैं. फैंस को ये खुशखबरी देते हुए उन्होंने बताया था कि डिलीवरी डेट इस साल सितंबर की है. 

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बच्चे को गोद में लिये दिख रही हैं. ये तस्वीरें किसी अस्पताल की लगती हैं, और इनमें दीपिका बच्चे के साथ बिस्तर पर लेटी हुई हैं. लोग इन फोटोज को असली मान कर दीपिका-रणवीर को बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे ही एक फेसबुक पोस्ट को अब तक 30 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीरें एडिटेड हैं. दरअसल, ये फोटोज दो अलग-अलग विदेशी महिलाओं की हैं, जिनपर दीपिका पादुकोण का चेहरा लगा दिया गया है. 

तस्वीर नंबर एक

गौरतलब है कि अगर दीपिका पादुकोण के बच्चे का जन्म हो गया होता तो इसको लेकर मीडिया में कई खबरें छपतीं, लेकिन अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

Advertisement

इसके बाद हमने वायरल कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें इससे मिलती-जुलती तस्वीर ‘LMT online’ नाम की एक वेबसाइट पर मिली. 2 जनवरी, 2022 के इस आर्टिकल में मौजूद फोटो में दीपिका के चेहरे की जगह किसी और महिला का चेहरा दिखाई दे रहा है. 

खबर के मुताबिक, इस महिला का नाम Cindy Chavez है. ये तस्वीर टेक्सास के लारेडो शहर की है, और इस बच्चे का जन्म डॉक्टर्स हॉस्पिटल में हुआ था. 

लारेडो में न्यू ईयर पर जन्म लेने वाले बच्चों को हर साल अस्पताल से कुछ उपहार मिलते हैं. इसी कड़ी में, साल 2022 में Cindy Chavez और उनकी बेटी को डॉक्टर्स हॉस्पिटल की तरफ से कपड़े और बेबी स्ट्रॉलर समेत कई गिफ्ट्स मिले थे. इसी के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी तस्वीरें छपी थी. 

तस्वीर नंबर दो

वायरल कोलाज में मौजूद दूसरी फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये सात साल पुरानी एक रिपोर्ट में मिली. लेकिन, इस तस्वीर में महिला का चेहरा ब्लर कर दिया गया है. 

ये रिपोर्ट एक महिला के बारे में है, जिसने दावा किया था कि उसके बच्चे के पिता, मलेशिया के अभिनेता इदरीस खान हैं. लेकिन, खबर के मुताबिक एक डीएनए टेस्ट में सामने आया था कि ये बच्चा इदरीस का नहीं है. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये तस्वीर कम से कम सात साल पुरानी है. 

Advertisement

थोड़ा और खोजने पर हमें ईरान की राजधानी तेहरान के ‘Shafakaran’ नाम के एक मेडिकल स्टोर की वेबसाइट पर ये फोटो मिली. इसमें महिला का चेहरा ब्लर नहीं है, और साफ देखा जा सकता है कि ये महिला दीपिका नहीं बल्कि कोई और है. 


साफ है, गोद में बच्चा लिये विदेशी महिलाओं की एडिटेड तस्वीरों को दीपिका पादुकोण का बताते हुए शेयर किया जा रहा है. 
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement