सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है, जिसमें पुलिस की वर्दी में एक आदमी घर में घुसकर लोगों को पीट रहा है और तोड़फोड़ कर रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि ये पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
वीडियो में पुलिसकर्मी लोगों से किसी 'सुपर वीआईपी' के बारे में पूछताछ कर रहा है और लोगों के ना बताने पर उन्हें बारी-बारी लात घूसों से पीट रहा है. वीडियो में एक जगह पुलिसकर्मी जिम और रेसलिंग रूम में भी मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'किसी के कुछ समझ में आया मेरे तो ये समझ में आया के ये अपनी वर्दी का गलत स्तेमाल कर रहा है अगर कोई मुजरिम है तो उसे पकड़कर अदालत में पेश करें और उसे सजा दिलाएं ये नहीं कि आपके सामने जो भी आया उसे मारते चले जाएं और लातों से किवाड़ तोड़ दें.'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो नाटकीय है और मनोरंजन के लिए बनाया गया है. CWE नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इसे 2018 में अपलोड किया था.
Abdulsalaam नाम के फेसबुक यूजर ने ये पोस्ट 23 सितंबर को शेयर किया था, जिसे अभी तक 15,000 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. कुछ और प्रोफाइल से भी इस पोस्ट को सच मानकर शेयर किया गया है.
वीडियो को देखने में ऐसा लग रहा है कि ये पूरी तरह नाटकीय है. फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है कि ये किसी फिल्म या नाटक का वीडियो है. छानबीन में पता चला कि ये वीडियो CWE (Continental Wrestling Entertainment) नाम के यूट्यूब चैनल से आया है.
CWE एक रेसलिंग एंटरटेनमेंट अकादमी है जिसकी स्थापना WWE स्टार The Great Khali ने जालंधर के पास की थी. वायरल वीडियो में भी CWE लिखा हुआ दिख रहा है. खोजने पर हमें वायरल वीडियो इस यूट्यूब चैनल पर भी मिल गया जिसे 28 सितंबर को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में जो व्यक्ति दिख रहा है उनका नाम मनीष दुबे है. CWE के यूट्यूब चैनल पर मनीष के इसी जैसे कई और नाटकीय वीडियो देखे जा सकते है. इन वीडियो में मनीष 'दुबे जी' नाम का एक किरदार निभाते है. इस बारे में हमारी बात मनीष दुबे से भी हुई. उन्होंने ये बात स्पष्ट कर दी कि वीडियो नाटकीय है और मौज मस्ती के लिए बनाया गया था. मनीष ने हमें बताया की वो एक प्रोफेशनल रेसलर हैं.