scorecardresearch
 

फैक्ट चेक- भ्रामक दावे के साथ भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि एक 4 साल का एक बच्चा सीरिया से जॉर्डन की ओर अकेला जा रहा था जब संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त कार्यालय (यूएनएचसीआर) की टीम से उसकी मुलाकात हुई. ये भी दावा है कि लड़ाई में उसकी मां और बहन मारे गए और वो बैग में अपने कपड़े लेकर जा रहा था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सीरियाई सरहद पार करता ये चार साल का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया और जंग में उसकी मां और बहन मारे गए
कई फेसबुक यूजर
सच्चाई
लड़का अकेला नहीं था और वो अपने परिवार के साथ था.

Advertisement

भावुक कर देने वाली एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में एक छोटा बच्चा प्लास्टिक का थैला लिये एक रेगिस्तान में चला जा रहा है.

फेसबुक पर दावा किया गया है कि एक 4 साल का एक बच्चा सीरिया से जॉर्डन की ओर अकेला जा रहा था जब संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त कार्यालय (यूएनएचसीआर) की टीम से उसकी मुलाकात हुई. ये भी दावा है कि लड़ाई में उसकी मां और बहन मारे गए और वो बैग में अपने कपड़े लेकर जा रहा था.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वार रूम ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. ये पांच पुरानी तस्वीर है और ये लड़का सच में सीरिया से भाग रहा था लेकिन वो अकेला नहीं था, उसके साथ कई लोग थे. वो अपने परिवार से कुछ देर के लिए बिछड़ गया था लेकिन बाद में अपनी मां से जा मिला.

Advertisement

कई दूसरे यूजर्स ने भी इसी कंटेंट के साथ फेसबुक पर कई पोस्ट किए.

2018 में भी यही पोस्ट ट्विटर पर वायरल हुआ था Twitter .

हमें इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट “The Guardian” और “The Telegraph ” में मिली जो 2014 में छपी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सीरियाई लड़का अपने परिवार के साथ सीमा पर पकड़ा गया था. इस तस्वीर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने ध्यान तब दिया जब UNHCR की कर्मचारी एंड्रयू हार्पर ने 16 फरवरी 2014 को इसे ट्वीट किया था.

“The Guardian” की रिपोर्ट के मुताबिक सीएनएन के एक सीनियर एंकर ने ये ट्वीट किया था  "संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने इस 4 साल के बच्चे मारवन का पता चला जब वो अपने परिवार से बिछड़ गया और अकेले ही रेगिस्तान पार कर रहा था #Syria".

दो दिन बाद संयुक्त राष्ट्र की कर्मचारी एंड्रयू हार्पर को बच्चे की एक और तस्वीर ट्वीट करनी पड़ी जिससे सारा मामला साफ हो पाया. यहां बच्चे को उसके कई दूसरे जानने वालों के साथ देखा जा सकता है.

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लड़के को उसकी मां से मिला दिया गया है.  

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, जंग के चलते सीरिया से हजारों बच्चों अपने घरों को छोड़कर पड़ोसी मुल्कों जैसे जॉर्डन, तुर्की जैसे देशों में चले गए. कई बच्चे इस दौरान अपने परिवारों से बिछड़ गए.

Advertisement

लेकिन वायरल तस्वीर में किया गया दावा भ्रामक है और ये बच्चा सरहद पार करते वक्त अकेला नहीं था और बाद में उसे उसके परिवार से मिला दिया गया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement