
क्या फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम ने ऐसा कोई ऐलान किया है कि अगर उनकी फिल्म हिट हुई तो वो पाकिस्तान बाढ़ पीडि़तों को 51 करोड़ रुपये का दान देंगे? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यही कहना है.
दरअसल ‘बीबीसी’ के लोगो वाला एक कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मुख्य कलाकारों- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट और निर्माता करण जौहर ने पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की सात करोड़ रुपये की मदद की है. साथ ही, ऐलान किया है कि अगर उनकी फिल्म हिट होती है तो वो इसके लिए 51 करोड़ रुपये और दान देंगे.
स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘#Big_Breaking पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए मदद में आगे आया बॉलीवुड "ब्रह्मास्त्र" फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने 5 करोड़, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने दिए 1-1 करोड़...बोले अगर फिल्म हिट हुई तो देंगे 51 करोड़. इंसानियत ओर मानवता की मिसाल है बॉलीवुड.’
बहुत सारे लोग इसे ‘बीबीसी’ के असली ट्वीट का स्क्रीनशॉट समझकर इस पर यकीन कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “कभी भारत में दान करते सुना?”
ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. न तो ‘बीबीसी’ ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है और न ही ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम ने फिल्म के हिट होने पर पाक बाढ़ पीडि़तों को 51 करोड़ रुपये दान करने का कोई ऐलान किया है.
यहां इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बहिष्कार करने का अभियान चल रहा है. वायरल हो रहे ट्वीट को भी ‘#BoycottBrahamastra’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किया जा रहा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
करण जौहर, रणबीर कपूर या आलिया भट्ट की तरफ पाकिस्तान के बाढ़ पीडि़तों को दान देने का कोई भी बयान अभी तक सामने नहीं आया है. जाहिर है, अगर ऐसा होता तो इसे लेकर मीडिया में चर्चा जरूर होती.
इसके अलावा, वायरल ट्वीट में ही ऐसी कई बातें हैं जिनसे इसके नकली होने की बात पता लगती है. उदाहरण के तौर पर, इसमें ‘और’ शब्द गलत तरीके से, यानी ‘ओर’ लिखा है. जाहिर है, ‘बीबीसी’ जैसे संस्थान के किसी ट्वीट में इस तरह की गलती की संभावना काफी कम है.
इसके अलावा, हमने इसकी तुलना ‘बीबीसी’ के एक असली ट्वीट से की. ये देखा जा सकता है कि जहां असली ट्वीट में वाक्यों के अंत में अंग्रेजी वाला फुल स्टॉप (.) लगा है, वहीं नकली ट्वीट में हिंदी वाला पूर्ण विराम (।) लगा है.
‘बीबीसी’ ने खुद भी इस ट्वीट को फर्जी बताया है और कहा है कि संस्थान की तरफ से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है. ऐसी कोई खबर भी ‘बीबीसी’ पर नहीं छपी है.
FAKE NEWS ALERT
— BBC News Hindi (@BBCHindi) September 2, 2022
पाकिस्तान की बाढ़ और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर हो रहा है.
ये ट्वीट फ़ेक है और ऐसा कोई ट्वीट या ऐसी ख़बर बीबीसी हिंदी ने नहीं की है. pic.twitter.com/MVylmCz7Ix
पाकिस्तान में जारी है बाढ़ का कहर
‘रॉयटर्स’ की दो सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से अब तक तकरीबन 1200 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. तीन करोड़ से ज्यादा बेघर हो चुके हैं.
जाहिर है, किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनाए गए एक ट्वीट को ‘बीबीसी’ का असली ट्वीट बताकर पेश किया जा रहा है और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर निशाना साधा जा रहा है.
(इनपुट: यश मित्तल)