scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अजय देवगन ने नहीं किया किसी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके जरिए  दावा किया जा रहा है कि अभिनेता अजय देवगन मुंबई पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस पोस्ट में किया गया दावा कितना सच है....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अभिनेता अजय देवगन कांग्रेस नेता प्रिया दत्त के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं.
'राहुल गांधी समर्थक' और 'प्रियंका गांधी' फेसबुक पेज
सच्चाई
अभिनेता अजय देवगन अपने फिल्म तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं. वो प्रिया दत्त के लिए कैम्पेनिंग नहीं कर रहे.

Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार में रंग जमाने के लिए तमाम पार्टियां बॉलीवुड सितारों को सड़कों पर उतारने की कोशिश करती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दावा किया गया है कि अभिनेता अजय देवगन मुंबई पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी जांच में पाया कि ये दावा गलत है. अजय देवगन किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं.

ajay_priya_dutta_041019061056.jpg

कांग्रेस नेता प्रिया दत्त के साथ अभिनेता अजय देवगन की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो भीड़ के बीच दिख रहे हैं. कांग्रेस, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फैन्स के अलग-अलग फेसबुक पेज पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. 'राहुल गांधी समर्थक' नाम के फेसबुक पेज पर 2 अप्रैल को ये फोटो अपलोड की गई. इस पेज को 2 लाख 60 हजार 586 लोग फोलो करते हैं. इस पोस्ट को स्टोरी के लिखे जाने तक 3700 लोगों ने शेयर किया. यही पोस्ट इसी दावे के साथ 'प्रियंका गांधी' का समर्थन करने वाले एक पेज पर भी देखा जा सकता है. ये पोस्ट भी 2 अप्रैल  को किया गया है. इस खबर के लिखे जाने तक इस तस्वीर को 1700 लोग शेयर कर चुके थे. इस फोटो में प्रिया दत्त के दुपट्टे पर भारत का झंडा लगा हुआ है. वहीं, अजय देवगन की हल्की मूंछे हैं और वो सफेद रंग की शर्ट के साथ गॉगल पहने हुए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने सबसे पहले फोटो का रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि ये फोटो कहीं और नहीं है, लेकिन इसके जैसी कई फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिसमें लिखा है कि यह तस्वीर मुंबई में 26 जनवरी 2013 को झंडा फहराने के समय ली गई थी.

fake_041019061637.jpg

साल 2013 के गणतंत्र दिवस के दौरान मुंबई के एक इलाके में उस समय के कांग्रेस विधायक कृष्णा हेगडे ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें अजय देवगन और उस समय की कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने भी शिरकत की थी. इससे जुड़ी खबरें और ढ़ेर सारी तस्वीरें यहां और यहां देखी जा सकती हैं.

प्रिया दत्त ने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के बाद कैम्पेनिंग शुरू की है. नामांकन के दिन उनके भाई अभिनेता संजय दत्त उनके साथ ज़रूर थे, पर बॉलीबुड का कोई और अभिनेता प्रिया दत्त के लिए फिलहाल कैंपेनिंग करता नहीं दिखा.

इन दिनों अजय देवगन मुंबई में ही हैं, पर वो अपनी फिल्म तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अजय देवगन की टीम से बात की, तो उनके प्रवक्ता पराग देसाई ने कहा, 'फिलहाल अजय देवगन अपनी फिल्म में व्यस्त हैं और वो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए कैंपेनिंग नहीं कर रहे हैं.'

Advertisement

जाहिर है कि वायरल तस्वीर पुरानी है और इस फेसबुक पोस्ट में किया गया दावा गलत है.

(पिया हिंगोरानी के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement