लोकसभा चुनाव प्रचार में रंग जमाने के लिए तमाम पार्टियां बॉलीवुड सितारों को सड़कों पर उतारने की कोशिश करती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दावा किया गया है कि अभिनेता अजय देवगन मुंबई पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी जांच में पाया कि ये दावा गलत है. अजय देवगन किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता प्रिया दत्त के साथ अभिनेता अजय देवगन की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो भीड़ के बीच दिख रहे हैं. कांग्रेस, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फैन्स के अलग-अलग फेसबुक पेज पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. 'राहुल गांधी समर्थक' नाम के फेसबुक पेज पर 2 अप्रैल को ये फोटो अपलोड की गई. इस पेज को 2 लाख 60 हजार 586 लोग फोलो करते हैं. इस पोस्ट को स्टोरी के लिखे जाने तक 3700 लोगों ने शेयर किया. यही पोस्ट इसी दावे के साथ 'प्रियंका गांधी' का समर्थन करने वाले एक पेज पर भी देखा जा सकता है. ये पोस्ट भी 2 अप्रैल को किया गया है. इस खबर के लिखे जाने तक इस तस्वीर को 1700 लोग शेयर कर चुके थे. इस फोटो में प्रिया दत्त के दुपट्टे पर भारत का झंडा लगा हुआ है. वहीं, अजय देवगन की हल्की मूंछे हैं और वो सफेद रंग की शर्ट के साथ गॉगल पहने हुए हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने सबसे पहले फोटो का रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि ये फोटो कहीं और नहीं है, लेकिन इसके जैसी कई फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिसमें लिखा है कि यह तस्वीर मुंबई में 26 जनवरी 2013 को झंडा फहराने के समय ली गई थी.
प्रिया दत्त ने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के बाद कैम्पेनिंग शुरू की है. नामांकन के दिन उनके भाई अभिनेता संजय दत्त उनके साथ ज़रूर थे, पर बॉलीबुड का कोई और अभिनेता प्रिया दत्त के लिए फिलहाल कैंपेनिंग करता नहीं दिखा.
इन दिनों अजय देवगन मुंबई में ही हैं, पर वो अपनी फिल्म तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अजय देवगन की टीम से बात की, तो उनके प्रवक्ता पराग देसाई ने कहा, 'फिलहाल अजय देवगन अपनी फिल्म में व्यस्त हैं और वो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए कैंपेनिंग नहीं कर रहे हैं.'
जाहिर है कि वायरल तस्वीर पुरानी है और इस फेसबुक पोस्ट में किया गया दावा गलत है.
(पिया हिंगोरानी के इनपुट के साथ)