scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त शेषन के निधन की फर्जी खबर फिर वायरल

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है. आखिर इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है, जानने के लिए  पढ़िए पूरी खबर....

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है.
डॉ. योगी मिगलानी नाम के एक फेसबुक यूजर
सच्चाई
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तबियत खराब है, लेकिन उनका निधन नहीं हुआ है.

Advertisement

क्या भारत में चुनाव नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए मशहूर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है,  जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीएन शेषन का निधन हो गया है. इस पोस्ट में  शेषन और उनकी पत्नी की एक तस्वीर है और कैप्शन में लिखा गया है-  

'श्री मान् टी.एन. शेषन नहीं रहे. वे रिटायरमेंट के बाद एक वृद्धाश्रम में सपत्नीक रह रहे थे. एक आदर्श जीवन था उनका. कल पत्नी ने उनका साथ छोड़ा और आज वे स्वयं स्वर्गस्त हो गए. शेषन दम्पति निःसंतान थे. उन दोनों को विनम्र श्रद्धांजलि. बहुत बुद्धिमान, निडर, ईमानदार और सरल इंसान थे. ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे.'

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह खबर गलत है. शेषन की तबीयत खराब है, लेकिन उनका निधन नहीं हुआ है. शेषन की पत्नी जयालक्ष्मी का निधन पिछले साल मार्च में हो गया था. इस पोस्ट को डॉ. योगी मिगलानी नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट को अभी तक 3700 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.  

Advertisement

जब हमने इंटरनेट पर इस बारे में खोजा, तो हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें शेषन के निधन का जिक्र हो. इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त शेषन के निधन की खबर मीडिया द्वारा कवर न की जाए.

टीएन शेषन तमिलनाडु कैडर से 1955 बैच के IAS अधिकारी थे. वो भारत के 10वें चुनाव आयुक्त बने थे. उन्होंने 2 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला. शेषन को चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए याद  किया जाता है.

जब तमिलनाडु में आजतक संवाददाता ने इस बारे में  शेषन के करीबियों से बात की, तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि शेषन बीमार हैं, लेकिन उनके निधन की खबर अफवाह है. शेषन की उम्र 87 साल है और वो आजकल चेन्नई के एक वृद्धाश्रम में रहते हैं. जब पिछले साल शेषन की पत्नी का निधन हुआ था, तब भी ऐसी अफवाह उड़ी थी कि शेषन का भी निधन हो गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement