scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फर्जी निकली राहुल गांधी की जालोर रैली की भीड़ की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान के जालोर रैली में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी थी. तस्वीरों में मैदान में भारी भरकम भीड़ देखी जा सकती है. इस दावे और तस्वीरों में कितनी सच्चाई है.....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारी भीड़ वाली यह तस्वीरें राहुल गांधी की गुरुवार को जालोर में हुई रैली की हैं.
फेसबुक पेज 'I.T & Social Media Cell Congress'
सच्चाई
रैली में भीड़ वाली तस्वीरें 2013 की हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे, तो राहुल गांधी भी इस दिन राजस्थान के दौरे पर थे. वहां पर राहुल गांधी ने चुनावी रैलियां भी की थी. इस बीच कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी की इस जनसभा में भी अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी. तस्वीरों में मैदान में भारी भरकम भीड़ देखी जा सकती है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें जालोर में हुई राहुल गांधी की चुनावी सभा की हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीरें साल 2013 में हरियाणा में हुई भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली की हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहांदेखा जा सकता है.

फेसबुक पेज 'I.T & Social Media Cell Congress' ने चार तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष #राहुल_गांधी जी आज जालोर (राज.) के पावन धरा पर पधारने पर लाखों की भीड़ ने उनका किया जोर-शोर से स्वागत किया. पूरे देश में ‘न्याय’ की गूंज सुनाई पड़ रही है और राजस्थान की जनता तय कर चुकी है कि कांग्रेस के हाथ में ही देश और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है.' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को दो हजार से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.

Advertisement

फेसबुक यूजर 'Jitendra Singh Kalyanpura' और 'Dr-Shadab Shaikh' ने भी इन तस्वीरों को जालोर की बताते हुए शेयर किया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के अजमेर, जालोर और कोटा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे.

AFWA ने पड़ताल में पाया:

फोटो 1 व 2:

1_042619061025.jpg

वायरल हो रही इन चार तस्वीरों में से पहली दो तस्वीरों में भारी जन सैलाब दिखाई देता है. इन तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये 10 नवंबर 2013 को हरियाणा के सोनीपत में हुई भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली की हैं. हुड्डा उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने यहां हरियाणा शक्ति रैली को संबोधित किया था. हमें गेटी इमेजिस पर ये दोनों ही तस्वीरें (पहली तस्वीर के लिए क्लिक करें ) (दूसरी तस्वीर के लिए क्लिक करें ) इस रैली की अन्य तस्वीरों के साथ मिलीं. ये तस्वीरें पिछले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय भी वायरल हुई थीं, उस समय Boomlive ने इसका सच बताया था.

फोटो 3:

2_042619061433.jpg

वायरल हो रही तस्वीरों में से तीसरी तस्वीर में राहुल गांधी स्टेज पर हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते नजर आते हैं. वहीं चौथी तस्वीर में राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ नजर आ रहे हैं. यह दोनों ही तस्वीरें जालोर रैली की हैं. इस जनसभा की कुछ तस्वीरें गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में सबसे बाईं तरफ खड़ा व्यक्ति वायरल तस्वीर में भी दिख रहा है. वहीं स्टेज की सजावट भी दोनों तस्वीरों में मेल खा रही हैं.

Advertisement
3_042619061645.jpg

फोटो 4:

4_042619061750.jpg

चौथी तस्वीर में 'शिव स्टूडिया जालोर' का वॉटरमार्क नजर आता है. अशोक गहलोत ने जो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं, उन तस्वीरों पर भी यह वॉटरमार्क था. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने शिव स्टूडियो के मालिक किशोर कुमार से संपर्क किया, जिन्होंने यह पुष्टि की कि यह तस्वीर जालोर की ही है और उन्होंने गुरुवार को ही इस तस्वीर को क्लिक किया था.

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रही चार तस्वीरों में से दो तस्वीरे भूपेंद्र सिंह हुड्डा की साल 2013 में हुई सोनीपत रैली की हैं, जबकि दो तस्वीरें राहुल गांधी की गुरुवार को हुई जालोर विशाल जनसभा की ही हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement