scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फर्जी नोटिस के जरिये कसा जा रहा तंज- ‘हमारी सरकार अभी ट्वीट का जवाब दे रही है’

इस फोटो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “माफ कीजिएगा, अभी भारत बंद है. हमारी सरकार एक ट्वीट का जवाब देने में व्यस्त है.- इंडिया गेट के पास किसी ने ये नोटिस लगाया है.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंडिया गेट के पास एक नोटिस लगा है, जिसमें लिखा है, “माफ कीजिएगा, अभी भारत बंद है. हमारी सरकार एक ट्वीट का जवाब देने में व्यस्त है.”
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहे नोटिस की फोटो एडिट की हुई है. असली फोटो में दिख रहे नोटिस में लिखा है, “कोरोना संक्रमण के चलते इंडिया गेट बंद है.”

अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 2 फरवरी को ट्वीट किया कि, “आखिर हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #FarmersProtest”. सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में एक ऐसा ही ट्वीट किया.

Advertisement

इसके अगले ही दिन भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इस तरह के मुद्दों पर टिप्पणी करने की जल्दबाजी सही नहीं है, बेहतर होगा कि पहले सभी तथ्यों को परखा जाए और इस मुद्दे को ठीक से समझा जाए. इस प्रेस रिलीज में मौजूद दो हैशटैग्स ‘#IndiaTogether’ और ‘#IndiaAgainstPropaganda’ को बाद में भारत के कई सेलिब्रिटीज ने शेयर करते हुए इन विदेशी हस्तियों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.

ऐसे माहौल में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली फोटो शेयर हो रही है, जिसमें इंडिया गेट के बाहर एक लोहे की जाली पर लगा नोटिस दिख रहा है. इस नोटिस में लिखा है, “माफ कीजिएगा, अभी भारत बंद है. हमारी सरकार एक ट्वीट का जवाब देने में व्यस्त है.”

इस फोटो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “माफ कीजिएगा, अभी भारत बंद है. हमारी सरकार एक ट्वीट का जवाब देने में व्यस्त है.- इंडिया गेट के पास किसी ने ये नोटिस लगाया है.”

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर इंडिया गेट के बाहर लगे नोटिस की जो फोटो शेयर हो रही है, वो एडिट की हुई है. असली फोटो मार्च 2020 का है और इसमें दिख रहे नोटिस पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इंडिया गेट बंद होने की बात लिखी है.  

फेसबुक पर बहुत सारे लोग इस फोटो को शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इस फोटो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, इतने किसान मर रहे थे, पर तब हमारी सरकार और ये सेलिब्रिटी सोए हुए थे. रिहाना ने एक ट्वीट किया और सब जाग गए. लगता है रिहाना का कमेंट किसानों की जान से बढ़कर है.

क्या है सच्चाई

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ की 21 मार्च 2020 की एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली. यहां साफ देखा जा सकता है कि इस नोटिस पर लिखा है, “कोरोना संक्रमण के चलते इंडिया गेट बंद है.”

वायरल तस्वीर से काफी हद तक मिलती-जुलती तस्वीर हमें फोटो वेबसाइट ‘गेटी इमेजेज’ पर भी मिली. यहां, इसे 20 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था.

हमें ‘आजतक’ की 20 मार्च 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें इंडिया गेट के पास लगाई गई इस नोटिस के बारे में विस्तार से बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है मार्च 2020 में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इंडिया गेट को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिया गेट के बाहर किस तरह बैरिकेड्स लगाए गए थे. वायरल फोटो में जिस जाली पर नोटिस लगा है, वो भी एक लोहे का बैरिकेड ही है. वीडियो में और भी कई जगह हूबहू वही नोटिस लगे दिख रहे हैं.

Advertisement

यानी ये बात साफ है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते इंडिया गेट बंद होने के नोटिस को एडिट करके तंज कसते हुए लिखा गया है कि इंडिया बंद है क्योंकि सरकार अभी ट्वीट का जवाब दे रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement