scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गैंगस्टर विकास दुबे के साथ संबित पात्रा के डांस की ये तस्वीर है फर्जी

वायरल तस्वीर फर्जी है. फोटोशॉप के जरिये तस्वीर में संबित पात्रा का चेहरा जोड़ दिया गया है. असली तस्वीर में संबित पात्रा की जगह विकास दुबे का एक करीबी जय बाजपेई मौजूद है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
संबित पात्रा की गैंगस्टर विकास दुबे के साथ डांस करते हुए तस्वीर.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में संबित पात्रा की जगह विकास दुबे का करीबी जय बाजपेई मौजूद है.

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के बारे में माना जा रहा है कि उसकी प्रमुख राजनीतिक दलों में अच्छी-खासी पकड़ थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि विकास दुबे एक पार्टी में कुछ लोगों के साथ डांस कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि विकास दुबे के साथ डांस कर रहे लोगों में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की शक्ल भी नजर आ रही है.

1_071320041746.png

फेसबुक पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लोग लिख रहे हैं- "ये है हमारे समबित पात्रा जो विकास दुबे के साथ डांस कर रहे हैं और टीवी चैनल पर खूब चिल्लाते हैं हम बिल्कुल साफ छवि के है तो ये क्या है"

हमने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. फोटोशॉप के जरिये तस्वीर में संबित पात्रा का चेहरा जोड़ दिया गया है. असली तस्वीर में संबित पात्रा की जगह विकास दुबे का एक करीबी जय बाजपेई मौजूद है.

Advertisement

2_071320041728.png

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हालांकि, कमेंट बॉक्स में कई लोग लिख भी रहे हैं कि ये तस्वीर फर्जी है, लेकिन कुछ लोग इस तस्वीर को सच भी मान रहे हैं.

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट्स पर मिली. दैनिक भास्कर के मुताबिक, ये तस्वीर किसी पार्टी की है जिसमें विकास दुबे जय बाजपेई के साथ डांस कर रहा है. असली तस्वीर अमर उजाला की एक रिपोर्ट में भी मौजूद है.

कौन है जय बाजपेई?

जय बाजपेई विकास दुबे का बेहद करीबी माना जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय विकास दुबे को प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में मदद करता था और उसके बिजनेस को देखता था. जय कानपुर का ही रहने वाला है और आठ साल पहले तक एक प्रिंटिंग प्रेस में 4000 रुपए महीना की नौकरी करता था.

खबरों के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने के दौरान ही जय विकास दुबे के संपर्क में आया और कम समय में करोड़पति बन गया. यूपी एसटीएफ ने जय बाजपेई को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. विकास दुबे को भगाने में जय बाजपेई की भूमिका होने की बात भी सामने आ रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement