scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिल्ली हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा को लेकर झूठी खबर वायरल

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
डीसीपी अमित शर्मा की अस्पताल में हुई मौत
फेसबुक यूजर
सच्चाई
खबर लिखे जाने तक डीसीपी अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया था और वे खतरे से बाहर थे.

Advertisement

नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के कुछ इलाकों में चल रही हिंसा के बीच घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिये दावा किया जा रहा है कि घायल डीसीपी की मौत हो गई है.

सोमवार को हुई हिंसा में डीसीपी शर्मा और हेड कांस्टेबल रतन लाल उपद्रवियों का शिकार हो गए थे. कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी, जबकि डीसीपी को गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें पटपड़गंज स्थित जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, इसके बाद सर्जरी के लिए उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

capture_022520022934.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि ताजा जानकारी के अनुसार डीसीपी अमित शर्मा को होश आ गया है और खबर लिखे जाने तक वे खतरे से बाहर थे.

Advertisement

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर "अशवनी प्रजापति" ने अमित शर्मा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा: "दुखद खबर कांस्टेबल रतन लाल के बाद डीसीपी अमित शर्मा भी नहीं रहे.. मुस्लिम दंगा दिल्ली".

न्यूज एजेंसी ANI ने मंगलवार 25 फरवरी को सुबह 9 बज कर 11 मिनट पर ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा के दौरान घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया है. सोमवार रात उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया. वे ठीक हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी यह साफ किया है कि अब डीसीपी शर्मा की हालत में सुधार है और उन्हें होश आ गया है.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर मंगलवार को डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उनसे मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गंभीर ने बताया कि डीसीपी शर्मा अभी आईसीयू में हैं. मैक्स हॉस्पिटल शाम चार बजे तक मेडिकल बुलेटिन जारी कर डीसीपी शर्मा की हालत के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दे सकता है.

Advertisement

पड़ताल में साफ हुआ कि खबर लिखे जाने तक डीसीपी शर्मा अस्पताल में भर्ती थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें होश आ गया है और वे खतरे से बाहर हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement