नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के कुछ इलाकों में चल रही हिंसा के बीच घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिये दावा किया जा रहा है कि घायल डीसीपी की मौत हो गई है.
सोमवार को हुई हिंसा में डीसीपी शर्मा और हेड कांस्टेबल रतन लाल उपद्रवियों का शिकार हो गए थे. कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी, जबकि डीसीपी को गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें पटपड़गंज स्थित जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, इसके बाद सर्जरी के लिए उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि ताजा जानकारी के अनुसार डीसीपी अमित शर्मा को होश आ गया है और खबर लिखे जाने तक वे खतरे से बाहर थे.
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर "अशवनी प्रजापति" ने अमित शर्मा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा: "दुखद खबर कांस्टेबल रतन लाल के बाद डीसीपी अमित शर्मा भी नहीं रहे.. मुस्लिम दंगा दिल्ली".
न्यूज एजेंसी ANI ने मंगलवार 25 फरवरी को सुबह 9 बज कर 11 मिनट पर ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा के दौरान घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया है. सोमवार रात उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया. वे ठीक हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी यह साफ किया है कि अब डीसीपी शर्मा की हालत में सुधार है और उन्हें होश आ गया है.Delhi: Shahdara DCP Amit Sharma, who was injured during clashes between two groups in Gokulpuri yesterday, is now conscious. He underwent a surgery last night at a hospital and his CT Scan was done this morning. He is safe and out of danger. https://t.co/PGnqb5R6BO pic.twitter.com/bm9JnmkiAX
— ANI (@ANI) February 25, 2020
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर मंगलवार को डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उनसे मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गंभीर ने बताया कि डीसीपी शर्मा अभी आईसीयू में हैं. मैक्स हॉस्पिटल शाम चार बजे तक मेडिकल बुलेटिन जारी कर डीसीपी शर्मा की हालत के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दे सकता है.
पड़ताल में साफ हुआ कि खबर लिखे जाने तक डीसीपी शर्मा अस्पताल में भर्ती थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें होश आ गया है और वे खतरे से बाहर हैं.