scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सांप्रदायिक रंग देने के लिए अमानतुल्लाह खान के ट्वीट के साथ फर्जीवाड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जबरदस्त जीत के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बारे में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव नतीजों के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह ने ट्वीट किया कि इस्लाम की जीत हुई और शाहीन बाग को धन्यवाद दिया.
फेसबुक यूजर 'Drvinod Koushik'
सच्चाई
वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है, इसे अमानतुल्लाह के असली ट्वीट में छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जबरदस्त जीत के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बारे में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. एक फेसबुक यूजर ने 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह के एक ​ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें आप की जीत को इस्लाम की जीत बताने का प्रयास किया गया है.

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा देखा जा सकता है कि जैसे अमानतुल्ला ने आप की जीत को इस्लाम की जीत बताया है, साथ ही कहा है कि एक दिन पूरे इंडिया में इस्लाम जीतेगा और उन्होंने मुस्लिम भाई बहनों का धन्यवाद दिया है. आज तक के एक पाठक ने यह वायरल स्क्रीनशॉट हमें व्हाट्सएप नंबर 73700 07000 पर भेजा है कि इस पोस्ट की सच्चाई क्या है.

Advertisement

whatsapp-image-_021420054857.jpeg

फेसबुक यूजर DrVinod Kaushik ने अमानतुल्लाह के ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें हिंदी में लिखा है, "13 राउंड पूरे होने के बाद 72000 वोट से आगे चल रहा हूं। आज शाहीन बाग जीता,आज हमारा इस्लाम जीता है इंसा अल्लाह, जल्दी ही पूरे इंडिया में इस्लाम की जीत होगी, मेरे सभी मुस्लिम भाई बहनों का ​सुक्रिया, सबने मिल कर अपनी ताकत दिखाई एकता बनाएं रखना, हम इतिहास जरूर दोहराएंगे".

इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए DrVinod Kaushik ने कैप्शन में लिखा है, "आम आदमी पार्टी के समर्थकों मुबारक हो .... इस विधायक की मानसिकता से पता चलता है किस विचारधारा के लिए राजनीति क्षेत्र में हैं".

amanatullah-fb-post-hindi_021420054921.jpg

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. यह पोस्ट फेसबुक पर खूब वायरल हो रही है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट अमातुल्लाह खान के ट्वीट का असली स्क्रीनशॉट नहीं है, बल्कि उसमें फर्जी तरीके से कुछ अतिरिक्त लाइनें जोड़ी गई हैं.

हमने पाया कि वायरल फेसबुक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी कुछ लोगों ने इस पोस्ट को 'फर्जी' बताया है. हमने अमानतुल्लाह की ट्विटर पोस्ट और इस दावे की जांच की तो पाया कि अमानतुल्लाह का ट्वीट सिर्फ एक लाइन का था. बाकी चार लाइनें, जिनपर सवाल उठ रहे हैं, वे असली ट्वीट में छेड़छाड़ करके जोड़ी गई हैं.

Advertisement

11 फरवरी को दिल्ली चुनाव नतीजों के दिन 12.08 बजे दोपहर में अमानतुल्लाह ने ​ट्वीट किया था, "13 राउंड पूरे होने के बाद 72000 वोट से आगे चल रहा हूं।".

अमानतुल्लाह के असली ट्वीट को यहां देखा जा सकता है.

original-tweet_021420054936.jpg

जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वह अमानतुल्लाह के असली ट्वीट से काफी लंबा है लेकिन उसकी तारीख और समय वही है. इसका मतलब है कि शुरू की एक लाइन छोड़कर बाकी का हिस्सा बाद में जोड़ा गया है. इस तरह कहा जा सकता है कि अमानतुल्लाह के असली ट्वीट में छेड़छाड़ करके उसमें चार और लाइनें जोड़ी गई हैं.

इसके अलावा, हमें कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अमानतुल्लाह के ऐसे बयान का जिक्र हो, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है. हालांकि, अमानतुल्लाह ने यह जरूर कहा था कि "ओखला ​की जनता ने करंट लगा दिया". यह बात अमानतुल्लाह ने अमित शाह के उस बयान की प्रतिक्रिया में दी थी जिसमें शाह ने जनता से अपील की थी कि "बटन इतनी जोर से दबाएं कि करंट शाहीन बाग में लगे". एक इंटरव्यू में अमातुल्लाह ने यह भी कहा था कि ‘गृह मंत्री को शाहीन बाग जाना चाहिए.’

इस तरह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट गलत है. वायरल हो रहा ट्वीट अमानतुल्लाह का असली ट्वीट नहीं ​है, बल्कि इसे असली ट्वीट में फर्जी तरीके के कुछ लाइनें जोड़कर इसे वायरल कराया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement