scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमित शाह के गृहमंत्री बनने पर फारूक अब्दुल्ला ने नहीं लगाये भारत माता के जयकारे

30 सेंकेड के इस वीडियो में फारूक अब्दुल्ला एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते दिख रहे हैं. वो भीड़ से अपील करते हैं कि वो उनके साथ जोर से भारत माता की जय के नारे लगाएं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने भारत माता की जय के नारे लगवाए.
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर
सच्चाई
ये नौ महीने पुराना वीडियो है और उस वक्त अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे देश के गृहमंत्री नहीं.

Advertisement

चुनाव खत्म हो गए लेकिन अब भी कुछ विवाद हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक दावा है 'भारत माता की जय' नारे का. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा है कि अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद फारुक ने ये नारे लगवाए.

 इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. ये वीडियो करीब 9 महीने पुराना है और उस वक्त अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे न की देश के गृहमंत्री. शाह पिछले हफ्ते ही गृहमंत्री बनाये गए हैं. कई लोगों ने वीडियो इस दावे के साथ ट्वीटर पर शेयर किया है.

अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद...श्री फारुक अब्दुल्ला.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement