scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: "कॉल ऑफ ड्यूटी" वीडियो गेम के किरदार को बताया जा रहा तुर्की हमले में शामिल महिला आतंकी

तुर्की की राजधानी अंकारा में 23 अक्टूबर को 'टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज' के हेडक्वार्टर के बाहर धमाका हुआ. हमलावरों के कुर्दिश अलगाववादी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो वायरल हो रही है. फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वही महिला है, जिसने अंकारा में गोलीबारी की थी. इसी को लेकर आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फराह करीम नाम की उसी आतंकी महिला की फोटो है जिसने हाल ही में तुर्की की राजधानी अंकारा में एक विमानन कंपनी के बाहर गोलीबारी की.
Social media
सच्चाई
ये "कॉल ऑफ ड्यूटी" वीडियो गेम के एक किरदार फराह करीम  की फोटो है. इस किरदार को ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री क्लाउडिया डौमिट की शक्ल का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है. 

23 अक्टूबर को तुर्की की राजधानी अंकारा में 'टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज' के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ. ये खबर भी आई कि कंपनी के बाहर एक औरत और एक आदमी ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में खबर लिखे जाने तक पांच लोग मारे जा चुके हैं और कई घायल हैं. हमलावरों के कुर्दिश अलगाववादी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

इसी संदर्भ में अब सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो वायरल हो गई है. कहा जा रहा है कि ये वही महिला है जिसने अंकारा में गोलीबारी की. दावे के मुताबिक, इस महिला की पहचान फराह करीम के रूप में हुई है जो एक कुर्द मुस्लिम है.

फोटो के साथ अंकारा में हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला को हाथ में राइफल लिए हुए देखा जा सकता है.

फोटो के साथ एक सोशल मीडिया यूजर ने कैप्शन में लिखा, “तुर्की के #Ankara में #TUSAS एयरो स्पेस पर जो तीन हमलावरों ने भीषण हमला किया उसमें से महिला हमलावर की पहचान हो गई है. इसका नाम फराह करीम है. यह कूर्द मुसलमान है. यह तुर्की की ही निवासी है लेकिन इसके रीजन में एरडोगन जो बार-बार एयर स्ट्राइक कर रहे हैं उसका बदला इसने लिया है”.

Advertisement

इसी तरह के कैप्शंस के साथ महिला की ये फोटो फेसबुक और एक्स पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असली महिला की नहीं बल्कि "कॉल ऑफ ड्यूटी" वीडियो गेम की एक किरदार फराह करीम की फोटो है.

कैसे पता की सच्चाई?

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें पिनट्रेस्ट के एक पोस्ट में मिली. यहां इसे 2019 में रिलीज हुए वीडियो गेम “कॉल ऑफ ड्यूटी: मॉडर्न वॉरफेयर” की किरदार फराह बताया गया है. हमें ऐसे कई आर्टिकल भी मिले जिनमें महिला को इस वीडियो गेम की किरदार फराह करीम बताया गया है.

फिल्मों से जुड़ी वेबसाइट imdb.com पर भी वायरल फोटो के साथ यही बताया गया है कि ये “कॉल ऑफ ड्यूटी” गेम का किरदार है.

दरअसल, फराह करीम के इस किरदार को ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री क्लाउडिया डौमिट की शक्ल का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया था. क्लाउडिया ने 2019 में एक खबर का स्क्रीशॉट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें इस किरदार की एक दूसरी फोटो देखी जा सकती है.

“कॉल ऑफ ड्यूटी” गेम में फराह करीम को मध्य-पूर्व के काल्पनिक संगठन उर्जिकिस्तान लिबरेशन फोर्स का लीडर बताया गया है. 2019 में “कॉल ऑफ ड्यूटी” के एक्स हैंडल पर इसका टीजर पोस्ट किया गया था. टीजर में फराह करीम के किरदार को 32 सेंकड के बाद देखा जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें अंकारा में हुए हमले में शामिल महिला का नाम फराह करीम बताया गया हो. 

क्या है तुर्की- कुर्द विवाद?

तुर्की और कुर्दों की लड़ाई कई दशकों पुरानी है. बीबीसी की खबर के मुताबिक, कुर्द समूह के लोग प्रमुख तौर पर तुर्की, इराक, सीरिया, ईरान और अर्मेनिया के पहाड़ी और सीमावर्ती इलाकों में रहते हैं. करीब ढाई से साढ़े तीन करोड़ आबादी के साथ ये मध्य पूर्व का चौथा सबसे बड़ा जातीय समूह है. लेकिन इसके बावजूद इनका कोई राष्ट्र नहीं है.

मुख्य तौर पर लड़ाई इसी बात की है. कुर्द लोग तुर्की में अपनी स्वायत्तता के लिए लड़ रहे हैं. तुर्की में कुर्दों की आबादी 15 से 20 फीसदी बताई जाती है. स्वतंत्र राष्ट्र कुर्दिस्तान को लेकर कुर्द समूह के लोग दशकों से तुर्की के साथ संघर्ष कर रहे हैं.

स्वतंत्र राष्ट्र की मांग को लेकर 1978 में अब्दुल्लाह ओकालन नाम के एक कुर्द लीडर ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) नाम के एक संगठन की स्थापना की थी. इस संगठन ने कुछ समय बाद हिंसक आंदोलन शुरू कर दिया. इस लड़ाई में उस समय हजारों लोग मारे गए. हालांकि बाद में सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वायत्तता के बदले पीकेके ने अलग देश की मांग छोड़ दी. लेकिन ये लड़ाई नहीं रुकी.

Advertisement

तुर्की अक्सर कुर्द उग्रवादियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करता रहता है. तुर्की ने हाल में हुए हमले का आरोप भी पीकेके पर ही लगाया है और उनके इलाकों पर हवाई हमले किए हैं. पीकेके, तुर्की में आतंकी संगठन घोषित है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement