scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इजरायल-हमास सीजफायर के बाद यमन में हुई आतिशबाजी? नहीं, ये वीडियो इटली का है

इजरायल-हमास के बीच लागू हुए युद्ध विराम को सोशल मीडिया पर एक तबका इस युद्ध विराम को गाजा की जीत के तौर पर देख रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जबरदस्त आतिशबाजी होती हुई नजर आ रही है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यमन की राजधानी सना का है, जहां युद्ध में गाजा को मिली जीत पर पूरे शहर में जश्न मनाया गया. आजतक की टीम ने इस वीडियो को फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो यमन की राजधानी सना का है जहां इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम के बाद पूरे शहर में जश्न मनाया गया.
Social media users
सच्चाई
ये वीडियो यमन का नहीं बल्कि इटली में नए साल पर हुई आतिशबाजी का है.

इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो चुका है. इसकी शुरूआत हमास की ओर से तीन इजरायली बंधकों को छोड़ने से हुई. इसके बदले इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक तबका इस युद्ध विराम को गाजा की जीत के तौर पर देख रहा है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जबरदस्त आतिशबाजी दिख रही है. वीडियो किसी ऊंची पहाड़ी या इमारत से शूट किया गया है और नीचे पूरा शहर जगमगा रहा है.

कहा जा रहा है कि ये वीडियो यमन की राजधानी सना का है, जहां युद्ध में गाजा को मिली जीत पर पूरे शहर में जश्न मनाया गया.

वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक और एक्स यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “मंशा अल्लाह गाज़ा की ज़ालिम इजरायल पर जीत का जश्न यमन की राजधानी सना में और पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया”.

गौरतलब है कि इजरायल-हमास के युद्ध में यमन भी शामिल हो गया था. युद्ध में यमन ने गाजा का सर्मथन किया और वहां का हूती संगठन, इजरायल के जहाजों पर लगातार मिसाइल अटैक करता आ रहा है. इसी संदर्भ में ये वीडियो यमन से जोड़कर वायरल हो रहा है.

Advertisement

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यमन का नहीं बल्कि इटली में नए साल पर हुई आतिशबाजी का है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसे कई पोस्ट और वेबसाइट्स मिलीं जिनमें इसे इटली के नेपल्स में न्यू ईयर पर हुई आतिशबाजी का बताया गया है.

एक वेबसाइट पर मौजूद इस वीडियो में @giusydonnarumma86 नाम के टिकटॉक हैंडल का वॉटरमार्क दिख रहा है. हमने देखा कि ये टिकटॉक हैंडल इटली के ही एक यूजर का है जहां वायरल वीडियो 1 जनवरी को शेयर किया गया था. संभवत: सबसे पहले ये वीडियो यहीं शेयर किया गया है क्योंकि इस पोस्ट के 108 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

टिकटॉक पोस्ट में वीडियो की लोकेशन नेपल्स में स्थित माउंट पेंडोलो  (Monte Pendolo) बताई गई है. ये नेपल्स के पहाड़ों में स्थित एक पर्यटक स्थल है.

हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर देखा. यहां इस जगह की कई तस्वीरें और वीडियो यूजर्स द्वारा शेयर किए गए हैं. एक वीडियो हमें ऐसा मिला जिसमें वही फेंसिंग और पहाड़ नजर आ रहे हैं जो वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.

 

वीडियो में जो फेंसिंग दिख रही है उसे गूगल मैप्स पर मौजूद और भी कई वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है. नए साल के जश्न में नेपल्स में हुई आतिशबाजी के कई वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद हैं. इनमें वायरल वीडियो जैसी ही आतिशबाजी दिख रही है.

Advertisement

यहां हमारी जांच में ये स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो इटली के नेपल्स का ही है. इसका इजरायल-हमास के बीच हुए युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, ऐसी खबरें भी आई हैं कि इस युद्ध विराम के बाद गाजा के अलावा यमन में भी लोगों ने सड़कों पर उतर कर जश्न मनाया है. लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि इस जश्न में इतने बड़े स्तर पर आतिशबाजी हुई है या नहीं.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement