scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महाभारत के अर्जुन ने नहीं साधा सपा सांसद जया बच्चन पर निशाना, फर्जी अकाउंट से किया गया है ये ट्वीट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर एक्टर फिरोज का बताते हुए जो ट्वीट शेयर किया जा रहा है, वो दरअसल एक फर्जी अकाउंट ‘@Efirozkhan’ से किया गया है. ये एक्टर फिरोज खान का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है. फिरोज खान के बेटे एक्टर जिब्रान खान ने खुद ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये महाभारत सीरियल में अर्जुन की भूमिका निभा चुके एक्टर फिरोज खान का ट्वीट है जिसमें उन्होंने सपा सांसद जया बच्चन का मखौल उड़ाया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये एक्टर फिरोज खान के नाम पर बने एक फर्जी अकाउंट से किया गया एक ट्वीट है.

हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में भाजपा पर जमकर बरसीं. उन्होंने भाजपा सदस्यों को शाप तक दे दिया कि अब उनके बुरे दिन आएंगे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनका पक्ष ले रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

Advertisement

इस घटनाक्रम के बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘महाभारत’ सीरियल में अर्जुन का किरदार निभा चुके एक्टर फिरोज खान के नाम पर एक विवादास्पद ट्वीट वायरल हो गया है. इस ट्वीट में लिखा है, “अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्ज़त बनाई थी, उसकी "नटगुल्ली" पत्नी ने उस इज्ज़त का कबाड़ा कर दिया”.
 

 

‘अमर उजाला’, ‘बॉलीवुड लाइफ’ और ‘टीवी नाइन भारतवर्ष हिंदी’ जैसी कई मीडिया वेबसाइट्स ने इस ट्वीट को फिरोज खान का असली बयान बताकर इस पर खबर छाप दी. इस ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए अब बहुत सारे लोग फिरोज खान पर आरोप लगा रहे हैं कि वो भाषा की मर्यादा भूल गए हैं.
 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर एक्टर फिरोज का बताते हुए जो ट्वीट शेयर किया जा रहा है, वो दरअसल एक फर्जी अकाउंट ‘@Efirozkhan’ से किया गया है. ये एक्टर फिरोज खान का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है. फिरोज खान के बेटे एक्टर जिब्रान खान ने खुद ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

 

Advertisement

पहले अर्नब गोस्वामी, अब फिरोज खान

हमने देखा कि ट्विटर हैंडल ‘@Efirozkhan’ के कई पुराने ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि इन ट्वीट्स पर कमेंट करने वाले कई लोगों ने इस अकाउंट को चलाने वाले शख्स को अर्नब के नाम से संबोधित किया था.

 

जब हमने इन ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन ‘वेबैक मशीन’ पर खोजा, तो हमें ‘@TheGArnab’ ट्विटर आईडी से किया गया एक ट्वीट मिला. यानी जो ट्विटर अकाउंट अभी एक्टर फिरोज खान के नाम से चल रहा है, वही पहले पत्रकार अर्नब गोस्वामी के नाम से चल रहा था.

‘@Efirozkhan’ और ‘@TheGArnab ट्विटर आईडी के बीच का कनेक्शन पुख्ता करने के लिए हमने ट्विटर आईडी नंबर की मदद ली. दरअसल फर्जी अकाउंट बनाने वाले लोग अपना ट्विटर हैंडल तो बदल लेते हैं, पर ये नंबर हमेशा वही रहता है. इसी नंबर से उनकी पोल खुल जाती है. हमने पाया कि इन दोनों ट्विटर हैंडल्स का ट्विटर अकाउंट नंबर एक ही है.

 

 

ट्विटर एडवांस्ड सर्च की मदद से हमें ‘@Efirozkhan’ अकाउंट को भेजे गए जिब्रान खान नामक शख्स का एक ट्वीट भी मिला. जिब्रान फिरोज खान के बेटे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये उनके पिता का ट्विटर अकाउंट नहीं है.

Advertisement

 

एक्टर फिरोज खान ने भी अपने असली ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके बताया है कि ‘@Efirozkhan’ ट्विटर अकाउंट से उनका कुछ लेना-देना नहीं है और उनका असली अकाउंट ‘@ARJUNFEROZKHAN’ है.

 

 

 

हमने फिरोज खान के बेटे एक्टर जिब्रान खान से भी संपर्क किया, जो फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक्टर शाहरुख खान के बेटे कृष का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया, “हमने सायबर पुलिस में इस फर्जी अकाउंट की शिकायत की है. ये शख्स जो भी है, मेरे पिता की तस्वीरें और नाम इस्तेमाल करके उल्टे-सीधे ट्वीट कर रहा है.”

पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि फिरोज खान के नाम पर बने एक फर्जी अकाउंट से किए गए ट्वीट को लोग  असली समझ रहे हैं.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement