scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मनचले को पीट रहीं छात्राओं का पांच साल पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियां एक लड़के को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पीटते नजर आ रही हैं. युवक लड़कियों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हिंदू लड़कियां एक “लव जिहादी” को पीट रही हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हिंदू लड़कियां एक “लव जिहादी” को पीट रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये दिसंबर 2018 का यूपी के बागपत का वीडियो है. मामला छेड़खानी का था, जिसमें युवक और लड़कियां दोनों हिंदू समुदाय से ही थे.

“हिंदू बेटियों ने लव जिहादियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है.” सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियों में स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियां एक लड़के को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पीटते नजर आ रही हैं. युवक लड़कियों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है.

Advertisement

 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

पोस्ट में युवक को मुस्लिम और लड़कियों को हिंदू बताया गया है. इस सांप्रदायिक दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दिसंबर 2018 का यूपी के बागपत का वीडियो है. मामला छेड़खानी का था, जिसमें युवक और लड़कियां दोनों हिंदू समुदाय से ही थे.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें “वन इंडिया” की एक खबर मिली. 10 दिसंबर 2018 को छपी इस खबर में वायरल वीडियो के साथ बताया गया है कि बागपत के बड़ौत इलाके में स्थित धरम सिंह इंटर कॉलेज की कुछ छात्राओं ने मिलकर एक युवक को पीट दिया था.

खबर के अनुसार, इलाके के मनचले लड़के छात्राओं को आए दिन छेड़ते थे. इसके चलते छात्राओं का कॉलेज आना-जाना भी दूभर हो रहा था. एक दिन तो एक लड़का छात्राओं को छेड़ने के लिए कॉलेज में ही घुस आया.

Advertisement

आरोपी को सबक सिखाने के लिए छात्राओं ने कॉलेज का गेट बंद कर उसे घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. युवक को बचने के लिए कॉलेज की छत कूंदकर भागना पड़ा था.

इस मामले में उस समय “द क्विंट” और “न्यूज 18” ने भी खबरें छापी थीं.

“द क्विंट” की खबर में आरोपी का नाम कपिल चौहान बताया गया है, जिसे पुलिस ने धारा 294 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. युवक, कॉलेज कमेटी के प्रबधंक का बेटा था. उस समय किए गए एक फेसबुक पोस्ट में कपिल चौहान को भंवर सिंह नाम के व्यक्ति का बेटा बताया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बागपत पुलिस ने भी 10 दिसंबर 2018 को एक ट्वीट किया था.

इस बारे में ‘आज तक’ ने धरम सिंह इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल विनीता शर्मा से भी बात की. उन्होंने भी हमें इस बात की पुष्टि की कि आरोपी लड़के का नाम कपिल चौहान था और वो हिंदू ही था. छात्राएं भी हिंदू थीं. हमने बागपत पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की है. अगर जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.

कुल मिलाकर ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. न तो ये वीडियो हाल-फिलहाल का है और न ही इसमें आरोपी मुस्लिम था.

Advertisement

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement