क्या यरुशलम में कोई ‘हवा में उड़ती हुई चट्टान’ है? फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक भारी शिलाखंड के साथ दावा किया जा रहा है कि इजरायल की राजधानी में जादुई ढंग से यह चट्टान हवा में तैरती है.
फेसबुक यूजर ‘Gopidas Debnath’ ने पोस्ट डाली है जिसमें दावा किया गया है, “यरुशलम में एक ‘उड़ती हुई चट्टान’ है जो वर्षों से हवा में तैर रही है. बहुत से रिसर्च के बाद भी इसकी अब तक कोई व्याख्या नहीं हो सकी है.” पोस्ट का कैप्शन है, “तैरती चट्टान. क्या इसकी कोई व्याख्या है?”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल हो रही यह तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है. पहली बात, यह चट्टान हवा में नहीं तैरती है, बल्कि तीन पत्थरों के सहारे रखी है. दूसरी बात, यह चट्टान यरुशलम में नहीं, बल्कि सऊदी अरब के अल अशा में है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. रिवर्स सर्च इमेज की मदद से हमने पाया कि यह तस्वीर इसी दावे के साथ 2008 से वायरल हो रही है.
2016 में यूट्यूबर “MuwayshiTube” ने एक वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, “अल अशा: तैरती चट्टान.” इस वीडियो में उन्होंने इसी चट्टान को दिखाते हुए विस्तार से बताया कि कैसे यह तीन छोटे पत्थरों के सहारे टिकी है.
वायरल तस्वीर की, इस यूट्यूब वीडियो के एक स्क्रीन ग्रैब से तुलना करने पर पता चलता है कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.
फोटोशॉप तस्वीर
असली चट्टान के वीडियो का स्क्रीन ग्रैब
इसी यूट्यूबर ने एक और वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, “आइए तैरती चट्टान के बारे में बात करें.”
यहां पर उन्होंने इस चट्टान के बारे में बताया है कि यह असल में सऊदी अरब में अल अशा के अल कराह गांव में है. गूगल मैप पर हमें यह लोकेशन मिल गई जहां पर उस गली को भी देखा जा सकता है जहां पर यह चट्टान स्थित है.
फैक्ट चेक वेबसाइट “Africa Check ” भी इस दावे को खारिज कर चुकी है.