scorecardresearch
 

 फैक्ट चेक: फर्जी वेबसाइट के जरिये सरकारी फ्लैट का लालच दिखाकर लोगों को भरमा रहे जालसाज  

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले आए दिन नए-नए पैंतरे आजमाते रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से एक वेबसाइट पर क्लिक करके ये चेक करने को बोला जा रहा है कि उनका नाम सरकारी फ्लैट पाने वालों की लिस्ट में शामिल है या नहीं.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'sarkariflatindia1.today' वेबसाइट पर सरकारी फ्लैट पाने वालों की लिस्ट देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये एक फर्जी वेबसाइट है. इस पोस्ट के वीडियो में जो लिस्ट दिखाई गई है वो ई-ऑक्शन संबंधित है.

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले आए दिन नए-नए पैंतरे आजमाते रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से एक वेबसाइट पर क्लिक करके ये चेक करने को बोला जा रहा है कि उनका नाम सरकारी फ्लैट पाने वालों की लिस्ट में शामिल है या नहीं.  

Advertisement

इस वीडियो में वॉइसओवर है- "क्या आपका नाम सरकारी फ्लैट पाने वालों की लिस्ट में है? सरकार ने एक नई लिस्ट जारी की है. अब सरकार की योजना के तहत आपको नया फ्लैट मिल सकता है. तो देर मत करें. इस नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें. और सरकारी फ्लैट लेने का मौका न गवाएं."  वीडियो में किसी डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट भी दिखाया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

बहुतेरे लोग इस पोस्ट में बताई जा रही बात को सही मान रहे हैं. कुछ तो कमेंट में अपना फोन नंबर और निजी जानकारियां तक शेयर कर रहे हैं. साथ ही, पूछ रहे हैं कि उनका नाम सरकारी फ्लैट पाने वालों की लिस्ट में कैसे जुड़ सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये पोस्ट किसी सरकारी आवास योजना के लाभार्थियों के बारे में नहीं बताती. इसमें जिस 'sarkariflatindia1.today' वेबसाइट का लिंक दिया है, वो पूरी तरह फर्जी है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल पोस्ट में न तो किसी योजना का नाम है, न ही किसी राज्य का. ये बात इसके असली होने को लेकर शक पैदा करती है. दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि किसी सरकारी फ्लैट से संबंधित योजना में किसी व्यक्ति का नाम तभी आ सकता है जब उसने इसके लिए आवेदन किया हो. लेकिन वायरल पोस्ट को देखकर ये भ्रम हो सकता है कि इस योजना में किसी का भी नाम आ सकता है, भले ही उसने आवेदन न किया हो.

वायरल पोस्ट के वीडियो में जिस डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट लगा है, उसमें सरकारी फ्लैट के आवेदकों की कोई लिस्ट नहीं है. दरअसल, ये डॉक्यूमेंट ई-ऑक्शन यानी प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी से संबंधित है.  

 

डॉक्यूमेंट को देखकर लगता है कि ये महाराष्ट्र के धुले जिले की कुछ संपत्तियों की ई-नीलामी से संबंधित है.  इस पर लिखे टेक्स्ट को सर्च करने से ये हमें टेंडर से संबंधित कुछ  वेबसाइट्स में  मिला.  

वायरल वीडियो में लोगों से 'sarkariflatindia1.today' वेबसाइट पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. ये भी इस पोस्ट के फर्जी होने का सबूत है क्योंकि जाहिर है कि किसी सरकारी योजना के लाभार्थियों की लिस्ट किसी सरकारी वेबसाइट पर ही जारी होगी. ज्यादातर सरकारी वेबसाइट्स के यूआरएल के अंत में '.gov.in' आता है. इस बात की संभावना काफी कम है कि किसी सरकारी वेबसाइट का 'sarkariflatindia1.today' जैसा अटपटा यूआरएल हो. 'गोडैडी हूइज टूल' की मदद से इस वेबसाइट की जांच करने पर पता लगा कि ये 3 फरवरी, 2025 को ही बनी है.

Advertisement

 

इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स के जरिये अक्सर जालसाज, लोगों की निजी जानकारियां चुराते हैं जिसके बाद वो महंगे दामों में ये डेटा बेचते हैं.

इससे पहले भी हम श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट्स का पर्दाफाश कर चुके हैं. इससे संबंधित फैक्ट चेक यहां और यहां  पढ़े जा सकते हैं.

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement