scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इस मजेदार वीडियो का चुनाव प्रचार से नहीं है कोई लेना देना

फेसबुक पर इन दिनों एक हास्यास्पद वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि चुनावी प्रचार के दौरान नेताजी के साथ ये घटना घट गई. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AWFA) ने वीडियो और इसके दावे का फैक्ट चेक किया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान से भाजपा नेता हरीश सिंह चुनाव प्रचार के दौरान ऊंट से गिरे
फेसबुक पेज 'Courageous Indian'
सच्चाई
वीडियो में ऊंट से गिरता नजर आ रहा व्यक्ति वकील अहमद खान है. इस वीडियो का चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये वाकया उत्तर प्रदेश में एक शादी के दौरान घटा था.

Advertisement

चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है इसका डर हर उम्मीदवार को लगा रहता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है ऊंट के गलत वक्त करवट ले लेने की वजह से देखो नेताजी का क्या हाल हुआ. लोग इस वीडियो को लेकर खूब मजे ले रहे हैं.

कहा यह जा रहा है कि ऊंट के पीठ से धड़ाम जमीन पर गिरने वाले नेता राजस्थान से भाजपा के उम्मीदवार हरीश सिंह हैं. वहीं कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये व्यक्ति राजस्थान से कांग्रेस नेता हरी सिंह है. दावा ये भी किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी के साथ ये घटना घटी.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AWFA)ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है. इस वीडियो का चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये वाकया उत्तर प्रदेश में हुई एक शादी के दौरान पेश आया था.

Advertisement

फेसबुक पेज 'Courageous India ' सहित कई यूजर्स ने यह वीडियो पोस्ट किया जिसे हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.

बता दें कि ये वीडियो पिछले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय भी वायरल हुआ था. हालांकि उस समय इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई जा सकी थी, लेकिन इस बार AFWA ने न केवल इस वीडियो की डिटेल्स ट्रैक की, बल्कि वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की.

वीडियो पर मौज मस्ती के लिए हिंदी गाने का ट्रैक लगाया गया है. इसे ध्यान से देखने पर इस पर टिक टॉक आईडी 'nadeemmg07’ नजर आई. इसे सर्च करने पर हमने पाया कि ये आईडी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 'nadeem_mg04 ’ से लिंक की गई थी. हमने इंस्टाग्राम चैट की मदद से नदीम से संपर्क साधा और वीडियो की जानकारी मांगी. नदीम ने हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं थी,लेकिन एक अहम सुराग जरूर हाथ लग गया. नदीम ने बताया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऊंचाहार के नजदीक सवाया हसन नामक गांव में शूट किया गया था.

हमने गूगल मैप्स की मदद से सवाया हसन गांव के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पाया कि ये गांव नेशनल हाईवे नंबर 30 पर रायबरेली से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Advertisement

हमें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस गांव के स्कूल और मस्जिद की कुछ तस्वीरें और कॉनटेक्ट डिटेल्स मिले. इनमें कुछ तस्वीरें मक्का मस्जिद की थीं, जिसके साथ इन्हें पोस्ट करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध था.

हमने इस नंबर पर फोन लगाया तो फोन मुंबई में रहने वाले अल्ताफ ने उठाया. अल्ताफ ने पुष्टि की कि वो सवाया हसन का रहने वाला है और मुंबई में नौकरी करता है. जब हमने उससे इस वीडियो के बारे में पूछा तो उसे बताया कि यह वीडियो उसके ही गांव का है. वीडियो में बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अल्ताफ ने हमें अपने दोस्त अजमेन खान का नंबर दिया.

हमने अजमेन को फोन लगाया. अजमेन इसी गांव में रहते हैं और चिकन शॉप चलाते हैं. उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति वकील अहमद खान है. अजमेन ने बताया कि जब ये वाकया हुआ, उस समय वे भी वहां मौजूद थे. पिछले साल दीवाली के आसपास गांव में एक शादी थी जिसमें वकील अहमद और अजमेन भी शामिल हुए थे.

अजमेन ने बताया कि वे सभी बारात लेकर कौशंबी जिले के शाहजादपुर गांव गए थे, जहां दुल्हन के परिवार ने ऊंट की सवारी और घुड़सवारी के इंतजाम किए थे. कई लोग ऊंट की सवारी कर चुके थे, लेकिन जैसे ही वकील ऊंट की पीठ पर चढ़े वे अपना संतुलन खो बैठे और मुंह के बल गिर गए. उस समय किसी ने अपने मोबाइल पर ये मजेदार किस्सा शूट कर लिया.

Advertisement

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement