scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जयपुर की घाट की गुणी सुरंग में हुआ गैंगवार? ये है वायरल वीडियो की असल कहानी

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो जयपुर का है, न ही हाल-फिलहाल की किसी घटना से संबंधित है. ये 2022 का राजस्थान के उदयपुर की चिरवा टनल का वीडियो है.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
15 दिसंबर को जयपुर की घाट की गुणी सुरंग में गैंगवार हुआ.
Social media users
सच्चाई
ये वीडियो न तो जयपुर का है न ही ये घटना हाल-फिलहाल की है. ये मार्च 2022 का राजस्थान के उदयपुर की चिरवा टनल का वीडियो है, जहां कुछ युवकों ने उत्पात मचाया था.

किसी सुरंग में चल रहे हो-हल्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें फायरिंग जैसी आवाज भी आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना जयपुर (Jaipur) स्थित घाट की गुणी सुरंग में 15 दिसंबर को हुई है जहां गैंगवार के दौरान ये टकराव देखने को मिला.   

Advertisement

इसी दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो जयपुर का है, न ही हाल-फिलहाल की किसी घटना से संबंधित है. ये 2022 का राजस्थान के उदयपुर की चिरवा टनल का वीडियो है.  

कैसे पता की सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने से पता चला कि मार्च 2022 में भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जयपुर के घाट की गुणी सुरंग का वीडियो बताया था. उस वक्त जयपुर पुलिस ने एक्स पर इस दावे का खंडन किया था कि ये वीडियो घाट की गुणी सुरंग का नहीं है और इस प्रकार की कोई भी घटना जयपुर में नहीं हुई है.  

fact check

उस समय News18 और Zee Rajasthan की खबरों में बताया गया था कि ये वीडियो उदयपुर में नाथद्वारा हाइवे पर बनी चिरवा टनल का है जहां आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. खबरों के अनुसार, हंगामे के दौरान युवकों ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग भी की थी. वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का बताया गया था.  

Advertisement

इस मामले को लेकर उदयपुर पुलिस ने एक्स पर बताया था कि चिरवा टनल की इस घटना में फायरिंग नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक, लाठी-डंडों को बाइक पर मारने से आ रही आवाज को लोग फायरिंग की आवाज मान रहे थे.

fact check

यूट्यूब पर मौजूद चिरवा टनल के वीडियो को देखने से भी ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो चिरवा टनल का है. साथ ही, हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें घाट की गुणी सुरंग में गैंगवार होने की बात कही गई हो.

साफ है, ये वीडियो लगभग दो साल पुराना है, न कि हाल-फिलहाल का.  

 

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement