किसी सुरंग में चल रहे हो-हल्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें फायरिंग जैसी आवाज भी आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना जयपुर (Jaipur) स्थित घाट की गुणी सुरंग में 15 दिसंबर को हुई है जहां गैंगवार के दौरान ये टकराव देखने को मिला.
इसी दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो जयपुर का है, न ही हाल-फिलहाल की किसी घटना से संबंधित है. ये 2022 का राजस्थान के उदयपुर की चिरवा टनल का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
कीवर्ड सर्च करने से पता चला कि मार्च 2022 में भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जयपुर के घाट की गुणी सुरंग का वीडियो बताया था. उस वक्त जयपुर पुलिस ने एक्स पर इस दावे का खंडन किया था कि ये वीडियो घाट की गुणी सुरंग का नहीं है और इस प्रकार की कोई भी घटना जयपुर में नहीं हुई है.
उस समय News18 और Zee Rajasthan की खबरों में बताया गया था कि ये वीडियो उदयपुर में नाथद्वारा हाइवे पर बनी चिरवा टनल का है जहां आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. खबरों के अनुसार, हंगामे के दौरान युवकों ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग भी की थी. वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का बताया गया था.
इस मामले को लेकर उदयपुर पुलिस ने एक्स पर बताया था कि चिरवा टनल की इस घटना में फायरिंग नहीं हुई थी. पुलिस के मुताबिक, लाठी-डंडों को बाइक पर मारने से आ रही आवाज को लोग फायरिंग की आवाज मान रहे थे.
यूट्यूब पर मौजूद चिरवा टनल के वीडियो को देखने से भी ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो चिरवा टनल का है. साथ ही, हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें घाट की गुणी सुरंग में गैंगवार होने की बात कही गई हो.
साफ है, ये वीडियो लगभग दो साल पुराना है, न कि हाल-फिलहाल का.