scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: JEE-NEET परीक्षा की वजह से लड़की ने की आत्महत्या? जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

कोरोना के डर से देशभर में JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है. विपक्षी पार्टियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना काल में परीक्षा होने का विरोध कर रहे हैं. ट्विटर पर JEE-NEET परीक्षा को टालने को लेकर कई हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सरकार ने JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग को नजरअंदाज किया, जिस वजह से इस लड़की ने आत्महत्या कर ली.
ट्विटर यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर 2010 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका JEE-NEET परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, तमिलनाडु में एक मामला जरूर सामने आया है, जहां पर एक 19 वर्षीय लड़की ने NEET एग्जाम के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

कोरोना के डर से देशभर में JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है. विपक्षी पार्टियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना काल में परीक्षा होने का विरोध कर रहे हैं. ट्विटर पर JEE-NEET परीक्षा को टालने को लेकर कई हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली JEE परीक्षा को 1 से 6 सितंबर के बीच करवाने का फैसला किया है. वहीं मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा NEET 13 सितंबर को होगी.

Advertisement

इसी के मद्देनजर ट्विटर पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में एक लड़की गले में रस्सी के फंदे से टंगी नजर आ रही है. देखने में ऐसा लगता है कि लड़की की मौत हो चुकी है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि सरकार JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग को नजरअंदाज कर रही है, जिस वजह से इस लड़की ने आत्महत्या कर ली. ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग #neetJEE2020 का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये तस्वीर सालों से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका JEE-NEET परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, "हमें और नजरअंदाज करें, @narendramodi @DrRPNishank, शांत छात्र क्या कहना चाह रहे हैं वो सुन सकते हो और ये देख भी नहीं सकते. आपको अपना शरीर दान कर देना चाहिए, कम से कम वो किसी के काम तो आएगा #neetJEE2020."

Advertisement

इसी तरह 'सुहानी राठौर' नाम की एक यूजर ने यही पोस्ट डाली थी, जिसे 1500 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई. इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा सकता है. इन पोस्ट में किये गए दावे को सही समझकर लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.

कैसे की पड़ताल?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें यही तस्वीर कुछ वेबसाइट पर मिली. Documenting Reality नाम की एक वेबसाइट पर इस तस्वीर का इस्तेमाल मई, 2010 में किया गया था. इस तस्वीर के साथ वेबसाइट पर ऐसी कई और तस्वीरें भी मौजूद हैं जिनमें लड़कियां फांसी के फंदे से लटकी दिख रही हैं. एक अन्य वेबसाइट पर भी इस तस्वीर को 2010 में पोस्ट किया गया था. पड़ताल में पता चला कि ये तस्वीर साल 2010 से अलग-अलग वेबसाइट पर शेयर होती आ रही है.

ये कह पाना मुश्किल है कि तस्वीर कहां की है और इसके पीछे की कहानी क्या है. लेकिन ये बात साफ है कि वायरल फोटो कम से कम दस साल पुरानी है. हालांकि, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक मामला जरूर सामने आया है जहां पर एक 19 वर्षीय लड़की ने NEET एग्जाम के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

खबरों के मुताबिक, लड़की ने परीक्षा में पास ना होने के डर से ये कदम उठाया. पुलिस इस मामले में आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है. लेकिन हमारी पड़ताल में ये बात साबित होती है कि वायरल तस्वीर का JEE-NEET परीक्षा को लेकर चल रहे विरोध से कोई नाता नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement