सोशल मीडिया पर किसी हिंदू धार्मिक स्थल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को आरती के दिये से सिगरेट जलाकर पीते देखा जा सकता है. लेकिन कुछ सेकंड बाद ही लड़की फिसलकर गिर जाती है और दर्द से रोने लगती है.
वीडियो को ‘इंस्टेंट कर्मा’ का उदाहरण बताकर शेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अपने किए की सजा लड़की को तुरंत ही मिल गई. कमेंट्स में लड़की की आलोचना करते हुए लिखा जा रहा है कि मॉडर्न बनने के चक्कर में लड़की अपने संस्कार भूल चुकी है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी. फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई। क्या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर, इस तरह का TRRISM फैलाती तो सुरक्षित होती? घटना - मंदिर CC-TV FOOTAGE में केद.”
इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, किसी असली घटना का नहीं.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें “IdeasFactory” नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है. यहां वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्लेमर में लिखा है कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी वीडियो डाले जाते हैं. ये मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाए जाते हैं. इस वीडियो को पेज पर 23 मई 2024 को अपलोड किया गया था.
इस पेज पर वायरल वीडियो जैसे सीसीटीवी फुटेज को दिखाते और भी कई वीडियोज देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में तो वही हिंदू धार्मिक स्थल भी नजर आ रहा है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है.
इस पेज से जुड़ा ‘3RD EYE’ नाम का एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर भी वायरल वीडियो यही बताकर शेयर किया गया है कि ये स्क्रिपटेड है.