देश में सोने की कीमत ने हाल ही में नया रिकॉर्ड बनाया है. फिलहाल सोने की कीमत 40,000 रुपये के पार चली गई है. बढ़ी हुई कीमत का सोने की बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है. लेकिन क्या इसकी वजह से किसी ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी इतने खुश हो सकते हैं कि वे खुशी से डांस करने लगें, क्योंकि दुकान में कोई ग्राहक नहीं है?
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक ज्वैलरी शॉप में कर्मचारी डांस कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सोने के दाम बढ़ने की वजह से दुकान में कोई ग्राहक नहीं है, इसलिए दुकान के कर्मचारी इस तरह से टाइम पास कर रहे हैं.
कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Different Things ” और “Rama Kulkarni ” आदि ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सोने की कीमत 40,000 रुपये, कोई ग्राहक नहीं. इसलिए कर्मचारी टाइम पास कर रहे हैं”.
क्या है सच्चाई
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. ज्वैलरी की दुकान में कर्मचारी इसलिए डांस नहीं कर रहे हैं क्योंकि सोना महंगा होने के चलते ग्राहक नहीं हैं और वे टाइम पास कर रहे हैं.
यह वीडियो एक साल पुराना है और दिल्ली की एक ज्वैलरी शॉप का है. इस ज्वैलरी शॉप में यह नियमित रिवाज है कि यहां के कर्मचारी रोज दिन की शुरुआत गाने और डांस के साथ करते हैं ताकि उनका दिन खुशहाल हो सके.
हमें कैसे पता चला सच
यह वीडियो फेसबुक के साथ व्हाट्सएप और ट्विटर पर भी वायरल है.
दो मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ज्वैलरी शॉप में कुछ आदमी और औरतें ऑफिस यूनिफॉर्म में एक गाने पर डांस कर रहे हैं और यह गाना हिंदी में नहीं है.
ट्विटर पर कई लोगों ने बैकग्राउंड में बज रहे गाने को लेकर जिज्ञासा प्रकट की है. कुछ ने लिखा कि यह एक मशहूर “पहाड़ी” गाना है जिसके बोल हैं “chaita ki chaitwal” और यह खासकर उत्तराखंड में लोकप्रिय है. हमने पाया कि यह गाना वाकई में “chaita ki chaitwal” ही है जो कि गढ़वाली भाषा में है और यूट्यूब पर मौजूद है.
कुछ और लोगों ने कमेंट करके लिखा है कि यह तनिष्क ज्वैलरी का कोई स्टोर हो सकता है. की-वर्ड “Chaiti ki Chaitwal Uttarakhand Tanishq” के जरिये हमने सर्च किया तो हमें यूट्यूब तो ऐसे ही दो वीडियो मिले.
किस ज्वैलरी शॉप का है वीडियो
यूट्यूबर “Uttarakhand Pahari Video online ” और “Garwal villager Praveen Singh Panwar ” ने यह वीडियो 18 सितंबर, 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया है. दोनों ने ही वीडियो के कैप्शन में दावा किया है कि यह वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित तनिष्क के शोरूम का है.
हमने कनॉट प्लेस स्थित तनिष्क के शोरूम में संपर्क किया. उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि यह वीडियो तनिष्क के शोरूम का है. उनका कहना था कि “वीडियो में कर्मचारियों ने जो यूनिफॉर्म पहना है वह तनिष्क का नहीं है.” इसलिए यह वीडियो तनिष्क के किसी शोरूम का नहीं हो सकता.
उन्होंने हमे संकेत दिया कि यह वीडियो एक अन्य मशहूर ज्वैलरी ब्रांड “मनोहर लाल ज्वैलर्स” का हो सकता है. हमें मनोहर लाल ज्वैलर्स के फेसबुक पर वही वीडियो मिला. यह वीडियो उन्होंने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करके अपने कर्मचारियों के “मॉर्निंग रूटीन” के इस रिवाज के बारे में विस्तार से बताया है.
मनोहर लाल ज्वैलर्स के ऑफिस ने हमें फोन पर बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हीं की शॉप में शूट किया गया था. लेकिन यह दावा पूरी तरह गलत है कि सोने के दाम बढ़ने से ग्राहक सोना खरीदने नहीं आ रहे हैं, इसलिए कर्मचारी टाइम पास के लिए डांस कर रहे हैं.
मनोहन लाल ज्वैलर्स के मुताबिक, हमारी हर शॉप में यह हर दिन का नियमित रिवाज है कि हम दिन का कारोबार गाने और डांस के साथ खुशहाल ढंग से शुरू करते हैं. यह वीडियो पिछले साल सितंबर में दिल्ली के प्रीत विहार स्थित मनोहर लाल ज्वैलर्स के स्टोर में शूट किया गया था.
निष्कर्ष
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में सोने की कीमत 30,000 से बढ़कर 40,000 हो गई है. सोने की कीमत में इस बढ़ोत्तरी ने सोने की बिक्री को प्रभावित किया है. लेकिन वायरल वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है. ज्वैलरी स्टोर में डांस कर रहे कर्मचारियों का वीडियो पुराना है और इसका सोने की बढ़ी कीमतों से कोई लेना देना नहीं है.